ShortNews in English
Ichalkaranji: 05.06.2012
Tree planted by TEYUP functionaries at Ichalkaranji on environment day.
News in Hindi
विश्व पर्यावरण दिवस पर तेयुप द्वारा जन-जागरण
इचलकरंजी, दि.०५ जून २०१२.
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की इचलकरंजी शाखा द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर जन-जागरण अभियान, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण शुद्धि संकल्प पत्र अभियान चलाया गया. प्रात: कागवाडे माला में स्थित नगरपालिका के कम्पाउंड में नगरसेवक श्री महावीर जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री जवाहरलाल भंसाली, मारवाड़ी युवा मंच महाराष्ट्र प्रदेश सहसचिव श्री रामदेव राठी, महाराणा प्रताप प्रतिष्ठान के श्री डूंगरसिंह सोड़ा, समाजसेवी श्री रमेश शर्मा आदि के साथ तेयुप की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
प्रात: स्थानीय महावीर भवन में आयोजित कार्यक्रम में तेयुप उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता ने लोगो को ‘पर्यावरण शुद्धि एवं कैसे पर्यावरण दूषण से बचा जाए’ इसके बारे में जानकारी दी एवं तेयुप के कार्यकर्ताओ ने लोगो को एवं पर्यावरण को बचाने के कुल ८ संकल्पों वाला संकल्प-पत्र भरवाया. जन–जागरण अभियान के तहत ‘Global Warming (वैश्विक उष्मीकरण)’ की समस्या से निपटने के उपाय बताने वाला एक पोस्टर विभिन्न स्थानों पर लोगो को वितरित किया गया एवं उन्हें प्रदुषण कम करने, पर्यावरण बचाने की अपील की गयी. इस कार्यक्रम हेतु अध्यक्ष महेंद्र छाजेड, उपाध्यक्ष संजय वैदमेहता, सचिव दिनेश छाजेड, कोषाध्यक्ष मुकेश भंसाली, सहसचिव मनोज सिंघवी, सहसचिव सुरेन्द्र छाजेड, कार्यसमिति सदस्य सुरेश आंचलिया, प्रकाश चौरडिया, अशोक ढेलडीया, दिलीप मेहता, तनसुख कांकरिया, ज्ञानशाला प्रभारी सिद्दार्थ चोपरा एवं धर्मेन्द्र कांकरिया आदि ने श्रम का नियोजन किया.
संजय वैदमेहता
(मीडिया प्रभारी- तेयुप इचलकरंजी)