Sindhikela 01.05.2025:
Akshay Tritiya Celebration in presence of Samani Jyoti Pragya and Samani Manas Pragya.
सिन्धीकेला में अक्षयतृतीया कार्यक्रम
सिन्धीकेला - आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका डॉ ज्योति प्रज्ञाजी एवं डॉ समणी मानस प्रज्ञाजी के पावन सान्निध्य में सिन्धीकेला के अग्रवाल जैन तेरापंथ भवन में स्थानीय तेरापंथ सभा , महिला मंडल , युवक परिषद के तत्त्वावधान में पावन अक्षयतृतीया के साथ मेमदेवी के वर्षितप पारणा का कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस अवसरपर समणी डॉ ज्योति प्रज्ञा जी ने अपने उदबोधन में कहा जैन धर्म की वर्णमाला अ - अक्षयतृतीया , आ - आदिनाथ , इ - इक्षु रस भगवान ऋषभ से लेकर आज तक वैशाख शुक्ला तृतीया में क्षय या व्रुद्दी नही हुई । श्रीमती मेमदेवी के 19 वां वर्षीतप की सम्पन्नता एक विशिष्टतम बात है । आज के दिन का संबंध तप व दान - दो धर्मो से है । आज के दिन गणेश जी महाभारत का लेखन प्रारंभ हुआ । द्रोपदी की शील रक्षा हुई तथा अक्षय पात्र मिला । गंगा की धरती पर अवतरण हुआ । श्रेयांस ने परदादाजी को इक्षु रस बहराकर दान धर्म की प्रवर्तन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में टिटिलागड विधायक नबीन जैन , मुख्य वक्ता के रूप में ओडिसा प्रान्त के वरिष्ठ श्रावक तथा साहित्यकार तुलसीराम जैन , सम्मानित अतिथि के रूप में प्रांतीय सभा अध्यक्ष मनोज जैन , कमीशनर सारिका जैन आदि ने योगदान कर अपने विचार रखा । महासभा के आंचलिक प्रभारी छत्रपाल जैन ने भी अपने विचार रखे । अक्षयतृतीया के अवसरपर विविध कार्यक्रम आयोजन किया गया । केसिंगा से समागत श्रीमती नमिता जैन व नीलम जैन ने वर्षीतप को लेकर सास बहू के रूप में हरियाणवी भाषा मे कॉमेडी मंचन किया । अक्षयतृतीया एक रहस्य अनेक आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति केसिंगा कन्या मण्डल ने की । ऋषभ प्रभु की अयोध्या तथा वर्षीतप रो पारणो गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुत किये गए । आमाशय , जीभ , छोटी आंत , बड़ी आंत , लिवर व ब्रेन के रूप में छह बच्चो ने शिक्षाप्रद वार्त्तालाप प्रस्तुत किया । स्थानीय सभा की ओर से मंचासीन अतिथियों को सम्मानीय किया गया । वर्षीतप तपस्वी मेमदेवी को स्थानीय सभा , प्रांतीय सभा आदि द्वारा सम्मानित किया गया । सिन्धीकेला महिला मंडल के अध्यक्षा पुष्पा जैन को महिला मंडल के वरिष्ठ सदस्या रामकली जैन व तपस्वी मेमदेवी ने सम्मानित किया । डॉ समणी मानस प्रज्ञा जी ने कुशलता के कार्यक्रम का संचालन किया । स्थानीय सभा अध्यक्ष राम अवतार जैन ने स्वागत भाषण एवं कोषाध्यक्ष नबीन जैन ने आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम में बलांगीर , नवरंगपुर , टिटिलागड , कांटावांजी , बंगोमुंडा , बोर्डा , कुरसुद , चांदोतरा , उतकेला , केसिंगा , तुसरा आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रावक श्राविका उपस्थित थे ।