Update
Source: © Facebook
Update
🌎आज की प्रेरणा 🌏प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण जी
प्रवचन स्थल - विराटनगर, २३.११.१५
विषय - रामायण समापन.
प्रस्तुति - अमृतवाणी
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से --
आर्हत वाड्मय में कहा गया है- सर्व ज्ञान और दर्शन प्रकाशित हो जाने पर,अज्ञान विवर्जित होने से व राग-द्वेष का क्षय होने पर मोक्ष धाम को प्राप्ति होती है| जैन रामायण में आखिर मंदोदरी सीता का पास गई व उसे समझाने लगी - तुम रावण को पति रूप में स्वीकार कर लो, हम सब तुम्हें मुख्य रानी मानकर तुम्हारे अधीन हो जायेंगे| लेकिन लाख समझाने पर भी उसका प्रयास विफल हो गया | दूसरी ओर सीता से चूड़ामणि की निशानी लेकर हनुमान राम के पास आ गए व युद्ध की तैयारियां होने लगी | जब सेना लंका के पास पहुंची तो दोनों ओर से युद्ध व प्रतियुद्ध होने लगा| विभीषण ने रावण को समझाया कि अब भी वे सीता को राम के हवाले कर दे लेकिन रावण कब मानने वाला था| वह गुस्से में आ गया| लक्षमण को भी यह देख सुनकर गुस्सा आ गया और सुदर्शन चक्र का प्रयोग कर रावण को ख़त्म कर दिया | विभीषण वैसे तो राम का ही समर्थक था लेकिन भाई के वियोग से पीड़ित होकर जब मरने के लिए तैयार हुआ तो राम ने उसे समझाया - तुम शोक मत करो, वह एक वीर की मृत्यु मरा है | रावण को रत्न जड़ित सिंहासन में बैठाकर ले जाया गया व बावना चंदन से उसका अंतिम संस्कार किया गया| अयोध्या में राम की विजय पर रंग बांटा गया व मंगलाचार भी गाया गया| रावण के पुत्रों से राम ने कहा - हमें राज्य नहीं चाहिए, आप लक्ष्मण के अधीन रहकर राज्य करें| लेकिन रावण के पुत्रों ने साधुत्व ग्रहण कर लिया व राम लक्ष्मण व सीता तीनों अयोध्या पहुँच कर आनंद पूर्वक रहने लगे| अब चातुर्मास भी सम्पन्नता को ओर है, अतः मैं रामायण के आख्यान को भी सम्पन्न कर रहा हूँ|
दिनांक २४ नवम्बर, २०१५
Update
Source: © Facebook
विराटनगर: पूज्य गुरुदेव के मंगल सान्निध्य से आज के कार्यक्रमों की झलकियाँ। दि.24.11.2015
#AcharyaMahashraman #terapanth #Nepal #AhimsaYatra #daily #news #Tmc #media #center #chaturmas #Viratnagar
दि.23नवम्बर के कार्यक्रम।
♦लाडनूं: 'सप्त दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर'।
♦दिल्ली: अणुव्रत संगीत प्रतियोगिता।
प्रस्तुति > तेरापंथ मीडिया सेंटर
Downloadⓣⓜⓒapp ➡"https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tmc.news"
Source: © Facebook
News in Hindi
Source: © Facebook
* सुविचार *
#AcharyaMahashraman #quotes #terapanth #jain #tmc #suvichar #like #share