News in Hindi
Source: © Facebook
जय आदी!
🚩👣गुना में आज गूँजा नमोस्तु शासन जयवंत हो
👣आचार्य विशुद्ध सागर जी ससंघ का गुना प्रवेश👣
धरती के देवता निर्ग्रन्थ तपोधन
आज विहार करते हुए गुना में हुआ प्रवेश
आज चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी ससंघ का मंगल प्रवेश गुना में हुआ जहा बहुत अधिक संख्या में लोग आगवानी को पहुचे लोगो में एक विशेष उत्साह था सभी लोग नारे गाजे वाजे के साथ गुरुवर की आगवानी की और नगर में तोरण द्वार और जगह जगह पाद प्रक्षालन किया और हजारो की संख्या में जनसमूह मौजूद था ।गाजे बाजे बैंड और डीजे और रंगोली से सभी से नगर को सजाया गया और जहा देखो सब जगह लोगो का जान सैलाव नजर आ रहा था। और जगह जगह नमोस्तु शासन जयवंत हो और आचार्य श्री की होडिंग से नगर को सजाया गया इसके बाद आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन और प्रवचन का सभी ने लाभ लिया और आचार्य भगवन की विशुद्ध वाणी का सभी में रसपान किया।और आहार चर्या भी संपन्न हुई।
श्रमण संस्कृतI सेवा समिति विद्याविशुद्ध धारा परिवार
जय आदि!
"एक बने-नेक बने"
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
"मे हाथो मे कलम लिये,सोचता ही रह गया/
गुरु महिमा वर्णन करते-2,जीवन छोटा पड़ गया//"