News in Hindi
Source: © Facebook
👣👣मंगल विहार👣👣
आचार्य भगवन विशुद्ध सागर जी महराज जी
आचार्य श्री के चरणों में कोटि कोटि
नमोस्तु 👏नमोस्तु 👏नमोस्तु
आज 03/12/15 आचार्य भगवन विशुद्ध सागर जी का मंगल विहार गुना से अशोकनगर के लिए हुआ और रात्रि विश्राम आज साडोरा गुना के बीच वेटाघाट पर हो रहा है और कल सुबह मंगल विहार वेटाघाट से होकर साडोरा के लिए होगा और 04/12/15 की आहार चर्या भी वही संपन्न होगी।इसके बाद दोपहर में आगे विहार और 05 /12/15 को भव्य मंगल प्रवेश धर्म नगरी अशोकनगर में होने की संभावना ।
आप सभी सादर आमंत्रित है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏👏👏🙏
श्रमण संस्कृति सेवा समिति