News in Hindi
Source: © Facebook
❖ चेन्नई के जिनमंदिरों और जैन समाज ने बाढ़ आपदा राहत के लिए हर संभव राहत बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक मदद पहुचाई। ❖ share it maximum so others also get motivation and share some help!! #ChennaiRains #ChennaiRainsHelp #ChennaiFloods
पिछले 3 दिन से प्रतिदिन जैन समाज के कई परिवार अपने घर, जैन मंदिर/धर्मशाला परिसर में लगभग 10000 फ़ूड पैकेट्स बना कर सभी बाढ़ में फसे हुये व्यक्तियो तक पंहुचा रहे है। पीने के शुद्ध पानी हेतु मिनरल वाटर कंपनी से ऊंचाई वाले ट्रक भर के पानी के पैकेट/बोतल मंगवाई गई और हर जगह जहाँ भी जैसे भी पहुँच सके वैसे वितरण जारी है। जैन समाज के एक हजार से भी ज्यादा कार्यकर्त्ता अपने पुरे परिवार के साथ लोगो की मदद के लिए दिन रात लगे है। घर की महिलाये, बच्चे विशुद्ध ताजा खाना बना के स्वयं पैकेट्स तैयार कर रहे है। युवा किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर बाढ़ में फसे हर व्यक्ति तक खाना और पानी पंहुचा रहे है। उनके मोबाईल फोन आदि पर रिचार्ज भी कर रहे है। यहाँ तक कई मोबाईल एक्सेसरी का काम करने वालो ने पॉवर बैंक भी वितरित किये है। जिन शासन और जिनवाणी में बताये गए जीवदया, अनुकम्पा दान, परोपकार और साधर्मिक भक्ति की परिणति का उत्कृस्ट और अनुमोदनीय उदहारण है।
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
मुनि श्रीप्रमाणसागरजी ने आमेर में साँवलाजी के मन्दिर से तलघर में से चैत्यालय निकाला!! -Jaipur!!