News in Hindi
🌞 सप्तदिवासिय गंभीर आत्म ध्यान साधना शिविर ✨दिनांक 25 दिसंबर 2015 से 1 जनवरी 2016 🌞🌞 महावीर संस्कार धाम, सूरत🌞
आत्मज्ञानी सद्गुरूदेव युगप्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा. के मंगलमय आशीर्वाद एवं पावन सान्निध्य में
वर्ष में एक बार लगने वाले सप्त दिवसीय आत्मध्यान साधना शिविर का आयोजन
श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन महासंघ सूरत के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2015 से दिनांक 1 जनवरी 2016 तक किया जा रहा है।
यह शिविर श्री महावीर संस्कार धाम जहांगीर पुरा, सूरत में होगा। जिन साधको ने आत्म-ध्यान साधना चार दिवसीय गंभीर शिविर किया है वे ही साधक इस शिविर में भाग ले सकेंगें।
शिविर के नियम:-
🌞साधकों को गंभीर साधना शिविर में पूर्ण मौन रहना होगा, मोबाइल आदि का प्रयोग निषेध है।
🌞गंभीर साधना शिविर में जो मार्गदर्शन मिलेगा वही करना होगा।
🌞गंभीर साधना शिविर काल में साधकों को शिविर स्थल पर ही रहना होगा ।
🌞गंभीर साधना शिविर काल में बाहर के किसी व्यक्ति से सम्पर्क नहीं कर पाएंगे।
🌞गंभीर साधना के लिए सफेद वस्त्र एवं ढीले वस्त्र लाएं। सामायिक के उपकरण साथ ला सकते हैं।
🌞साधक आवश्यक सामग्री कपड़े, चादर, योगासन हेतु दरी आदि साथ लायें ।
🌞 शिविर की आवास व्यवस्था शिविर स्थल पर होगी।
🌞शिविर से पूर्व रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
⭐ जो साधक सफेद वस्त्र में आएंगे उन्हें अग्रिम पंक्ति (first line) में बैठने को स्थान प्राप्त होगा।
🏠 शिविर स्थल 🏠
श्री महावीर संस्कार धाम,
ब्लॉक नं- 151-सी,
हरिओम आश्रम के सामने,
वरियाव रोड़, जहांगीरपुरा, सूरत-395009
रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें ➡
📱रोहित: 9825100020,
📱दिपेश: 9374710669,
📱अभय: 9426677751,
📱राकेश: 9725768739
📱श्री सुशील जैन: 09416034463,
📱सुभाष/कपिल 09350111542
प्रवचन प्रातः 8.05 से 8.25 पारस चैनल पर