News in Hindi
Source: © Facebook
मंगल विहार👣👣
आज आचार्य श्री का मंगल विहार पाली रेस्ट हॉउस के पास से सुबह हुआ और भव्य प्रवेश बादरी जिला सागर में हुआ और आज बहुत ही भव्य एक 6 ×4 के तखत पर रखकर भव्य आरती की गई हजारो की संख्या में भक्त दिव्यघोष के साथ हुई आगवानी और उसके बाद पाद प्रक्षालन किया गया तत् पश्यात आचार्य श्री की मंगल देशना का लाभ सभी जगह से आये हुए भक्त और बादरी ग्राम के वासियो ने लाभ लिया और आहार चर्या संपन्न हुई।
दोपहर में मंगल आज बादरी से सागर के लिए हुआ और रात्रि विश्राम रानीपुरा के स्कूल में हो रहा है कल सुबह भव्य मंगल प्रवेश सागर भाग्योदय के पास सिद्धयातन में होगा और आहार चर्या भी वही सम्पन होगी।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इसी के साथ 33 इंच की भारत में लगभग सबसे बड़ी सिद्ध भगवान की स्फटक मणी की प्रतिमा सिद्धयातन में अबलोकन भी करेगे।
आज आचार्य श्री के जन्म दिवस पर सभी जगह के भक्त द्रोणगिरि,बड़ामलहरा, सागर, ललितपुर,अशोकनगर,विदिशा,मालथौन,भिंड,टीकमगढ़,भोपाल, झांसी,चिरगाँव,और भी बहुत जगह के श्रावको ने आकर श्री फल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया और जन्म दिवस भी अपने अपने अंदाज में मनाया।
विशेष -- ललितपुर से आये श्रमणोपासक संघ ने 44 वाँ जन्म दिवस पर 44 श्रीफल सजाकर चढ़ाकर भेट कर आशीर्वाद लिया।
आज की आहार चर्या का शौभाग्य विदिशा बालो को मिला।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्रमण संस्कृति सेवा समिति