Update
Source: © Facebook
Update
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Update
🌍 आज की प्रेरणा 🌎प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से --
कर्मों का अपना विपाक है | कई लोगों को तो मनुष्य जन्म मिलता ही नहीं और कईयों को बड़ी मुश्किल से ऐसा अवसर मिलता है | कितने लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी कि प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ती भी नहीं हो पाती | कितनी श्रेणियां पार करने के बाद फिर से यह मनुष्य जीवन पुनः मिलता है, अतः इस दुर्लभ मानव जीवन का हम क्या और कैसा उपयोग करें? मैं मानव हूँ, कोई ऐसा कार्य नहीं करूं जिससे अधोगति में जाना पड़े | हिंसक आदमी की अधोगति होती है, पाप किसी का बाप नहीं होता| कर्म के क्षेत्र में कोई किसी का लाडला, प्रिय या अप्रिय नहीं होता| यहाँ न्याय मिलता है कोई पक्षपात नहीं चलता | जैसी करणी वैसी भरणी का सिद्धांत चलता है| यदि आक बोओगे तो आक की प्राप्ति होगी,आम की नहीं| हमें ज्यादा क्रोध, मान, माया व लोभ नहीं करना चाहिए व पाप से बचने का प्रयास करते रहना चाहिए, ताकि हमारा मानव जीवन सफल व सारपूर्ण बने |
दिनांक - २१ दिसम्बर, सोमवार
News in Hindi
Source: © Facebook