News in Hindi
आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार कल 08-01-2016 को दोपहर 2:00 बजे जैन मंदिर करगुवां जी से बी एच इ एल BHEL झाँसी के लिए होगा । रात्रि विश्राम BHEL झाँसी में होगा । आचार्य श्री का मंगल विहार अतिशय क्षेत्र नवागढ़ (टीकमगढ़) के तरफ हो रहा है।