News in Hindi
आज दिनांक 10 जनवरी को प्रात: 7 बजे पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार B.H.E.L. झाँसी से बबीना के लिए हो रहा है! आचार्य श्री ससंघ के मंगल विहार में शामिल होकर धर्म लाभ लें.....संजय जैनआचार्य श्री का मंगल विहार अतिशय क्षेत्र नवागढ़ (टीकमगढ़) की तरफ हो रहा है।