News in Hindi
Source: © Facebook
राष्ट्रऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता परमपूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज द्वारा संस्थापित स्याद्वाद युवा क्लब का 200वां साप्ताहिक अभिषेक पूजन श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर राजा बाजार, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली मे इस रविवार 24 जनवरी 2016 को प्रातः 6:30 बजे होगा, तत्पश्चात अभिषेकोत्सव समारोह जैन हैप्पी स्कूल गोल मार्किट कनॉट प्लेस दिल्ली मे प्रातः 10.00 बजे से क्रन्तिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुणसागर जी महाराज के सानिध्य मे होगा.
आप सपरिवार सादर आमंत्रित है.
धन्यवाद
स्याद्वाद युवा क्लब