News in Hindi
Source: © Facebook
मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य मे होने वाले 19 फरवरी से होने वाले पंचकल्याणक के लिए सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य बोली के माध्यम से 81,81,181.00 रुपये की न्यौछावर राशि मे श्री नरेश चंद्र जी जैन को मिला ।
धनपति कुबेर बनने का सौभाग्य 31,31,131.00 की न्यौछावर राशि मे श्री सुरेंद्र जी जैन बाहुबली एन्क्लेव दिल्ली वालो को मिला।
Source: © Facebook
मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज बाहुबली एन्क्लेव दिल्ली मे मंगल प्रवचन करते हुए
मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज का बाहुबली एन्क्लेव दिल्ली मे 4 फरवरी को प्रात: भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
मुनि श्री के सानिध्य मे बाहुबली एन्क्लेव मे 19 फरवरी से 24 फरवरीतक श्री मज्जिनेन्द्र 1008 श्री आदिनाथ जिनबिम्ब मानस्तम्भ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
Source: © Facebook