News in Hindi
Source: © Facebook
विशुद्ध वाणी 📝📝
"भावो से वंध है और भावो से मोक्ष "
हे साधू ।
भाव बदल जाये तो घबड़ाना नहीं,भेष मत बदल देना।भाव गिरे है तो वह पुनः उठ जायेगे,परन्तु भेष बदल दिया तो फिर भाव नहीं उठ पायेगे।
परिणाम तो नीचे ऊपर होते रहते है,परिणाम तो सम्हल जायेगे और परिणामो के सम्हलने पर्याय भी स्वमेव सम्हल जायेगी।
👣👣👣 मंगल विहार👣👣👣
आचार्य भगवन विशुद्ध सागर जी ससंघ का मंगल विहार छिंदवाड़ा के लिए 20 से 25 फरवरी 2016 गोलगंज पंचकल्याणक महामहोत्सव के लिए चल रहा है। आज सुबह 05/02/2016 को मंगल प्रवेश बरमान जिला नरसिंगपुर (म.प्र.) में होगा और आहार चर्या भी वही बरमान मे संपन्न होगी
👣👣उपसंघ 👣👣
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री प्रमेय सागर जी,मुनि श्री प्रशम् सागर जी,और मुनि श्री सम्पूर्ण सागर जी का मंगल विहार आज 05/02/16 को विलहरा के लिए सुबह से हुआ।और आज की आहार चर्या विलहरा में होगी ।आगे की दिशा तेदूखेड़ा (नरसिंगपुर) के लिए विहार होगा।
👣👣आचार्य श्री के प्रथम शिष्य मुनि श्री मनोज्ञ सागर जी का मंगल विहार 03/02/16 को बड़ामलहरा से मुगवारी के लिए हो गया था ।मुनि श्री मनोज्ञ सागर जी और संस्कार सागर जी ग्राम मुगवारी में विराजमान है ।आज 05/02/16 की आहार चर्या मुगवारी में संपन्न होगी।बड़ामलहरा से 11 किलोमीटर दूर।
आप सभी सादर आमंत्रित है।
🙏श्रमण संस्कृति सेवा समिति🙏