Muni Jayant Kumar
Pressnote:
मेरा मन तब से बैचेन है जब से मैंने अखबार और न्यूज वेबसाइट के माध्यम से पता चला कि हरियाणा के मुरथल में जाटों के आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के दौरान महिलाओं और बच्चियों के साथ गैंगरेप किए। उन्हें बस से और कार से परिवार वालों के सामने जबरन खींच कर खेतों में ले जाकर इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। इसने हरियाणा को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया है। कैसा हरियाणा है यह। कैसी राजनीति है जो महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ से भी सींची जा रही है। कौन हैं ये लोग जो ऐसे घिनौने काम को अंजाम दे रहे हैं। मेरे भक्त मुझ से पूछ रहे हैं कि महाराज जी हमारे परिवार की स्त्रियां कहां सुरक्षित हैं। हम कहां जा कर रहे। देश में कानून व्यवस्था राजनीति की भेंट चढ़ चुकी है। हमारा मान सम्मान और जीवन ईश्वर के भरोसे रह गया है।
My direct question to the Prime Minister Narendra Modi, why are you so silent and passive. What compulsions in providing security to the people of your country? People are looking to you. Do something Prime Minister.
The country's reflective saint
Muni Jayant Kumar