Update
Source: © Facebook
14-4-2016 ko guruvar ko kundalpur me guru ji shree Vidya sagar ji ke pas pahunchenge muni shree Mahasagar ji
Source: © Facebook
#माँपूर्णमति
🔔धन्य है अाचार्य श्री एवं आपके शिष्य 🔔
हमें रास्तों की ज़रूरत नही हैं
हमें तेरे पाँव के निशा मिल गये हैं
भटकने का डर हैं, ना खोने का डर हैं
जहा तेरा साया, वहा अपना घर हैं
जमीं पे हमे आसमान मिल गये हैं
बड़ी आरजू थी के वो दिन भी आये
तेरे नाम से हम खुद को बुलाये
तेरे नाम से दो जहा मिल
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ अभी सिद्ध क्षेत्र एवं अतिशय क्षेत्र कुंडलपुर में विराजमान हैं ।
Source: © Facebook
कुछ दिनों बाद इस काल के हमारे अंतिम तीर्थंकर भगवान् महावीर का जन्म कल्याणक है.
इससे ज़्यादा खुशी का दिन हमारे लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता.
क्यों न अपनी खुशी में इस बार हम सारे जहां को सराबोर और रोशन कर दें???
घोषणा
सभी जैन भाइयों से अपील है कि आने वाले तीर्थंकर महावीर जन्मोत्सव के दिन अपने घरों,दफ़्तरों,प्रतिष्ठानों को रोशनी से जगमगा दें जैसा कि आप हमेशा दीपावली/महावीर निर्वारोत्सव के दिन करते आये हैं.
यह अभियान इस बार संपूर्ण भारतवर्ष और विश्व के जैन समुदाय में चलाया जा रहा है.
यह अद्भुत होगा,अकल्पनीय होगा और जैन समाज की एकता का एक नया अध्याय रचेगा.
अन्य धर्मावलंबी भी हमारी एकता से परिचित होंगे, तीर्थंकर महावीर को जानेंगे और जिन सन्देश जन-जन तक पहुंचेगा.
अगर आप जैन हैं, तो ज़रूर इसमें सहभागिता करेंगे और अपने साधर्मी बंधुओं को भी साथ लायेंगे.
|| जैनम जयतु शासनं ||
तीर्थंकर महावीर जन्मोत्सव की आप सभी को रौशनीभरी अग्रिम शुभकामनायें!!
Source: © Facebook
कुछ दिनों बाद इस काल के हमारे अंतिम तीर्थंकर भगवान् महावीर का जन्म कल्याणक है.
इससे ज़्यादा खुशी का दिन हमारे लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता.
क्यों न अपनी खुशी में इस बार हम सारे जहां को सराबोर और रोशन कर दें???
घोषणा
सभी जैन भाइयों से अपील है कि आने वाले तीर्थंकर महावीर जन्मोत्सव के दिन अपने घरों,दफ़्तरों,प्रतिष्ठानों को रोशनी से जगमगा दें जैसा कि आप हमेशा दीपावली/महावीर निर्वारोत्सव के दिन करते आये हैं.
यह अभियान इस बार संपूर्ण भारतवर्ष और विश्व के जैन समुदाय में चलाया जा रहा है.
यह अद्भुत होगा,अकल्पनीय होगा और जैन समाज की एकता का एक नया अध्याय रचेगा.
अन्य धर्मावलंबी भी हमारी एकता से परिचित होंगे, तीर्थंकर महावीर को जानेंगे और जिन सन्देश जन-जन तक पहुंचेगा.
अगर आप जैन हैं, तो ज़रूर इसमें सहभागिता करेंगे और अपने साधर्मी बंधुओं को भी साथ लायेंगे.
|| जैनम जयतु शासनं ||
तीर्थंकर महावीर जन्मोत्सव की आप सभी को रौशनीभरी अग्रिम शुभकामनायें!!
News in Hindi
Source: © Facebook
vitragta lagti bhaai, prashant mudra pyaari pyaari!!
Source: © Facebook
acharya shri kundalpur me vandana karte hue pic:)) exclusive
काँटों का श्रृंगार करे जो, शिवनगरी के द्वार गया है
इसलिए तो मुनिवर तुमसे,आज दर्द भी हार गया
देख तुम्हारे कोमल तन को,धरती का बिस्तर शर्माया!!
देख तुम्हारी कठिन साधना, तुफानो का दिल थर्राया
सर्दी, गर्मी या हो वर्षा, तुमने अपना मार्ग ना बदला
चाहे कितनी निंदा कर ले, मन का चंदा रहता उजला
सब कुछ अपना लुटा कर जग को, मुनिवर पिच्छी, कमंडल भाया
देख तुम्हारे कोमल तन को, धरती का बिस्तर शर्माया!!
पल पल देते रहे परीक्षा, लेकिन करूणा को नहीं छोड़ा
मधुबन के मालिक होकर के, तुमने कोई फूल ना तोडा विद्या सागर इस धरती पर, फिर महावीर बनकर आया
देख तुम्हारे कोमल तन को, धरती का बिस्तर शर्माया!!
सत्य का चलता साशन तुमसे, सत्य का अनुसाशन तुमसे
इसलिए तो आज सुशोभित त्याग का सिंघासन तुमसे!!
दर्द का सागर पी डाला, एक आंसू तक ना छलकाया
देख तुम्हारे कोमल तन को, धरती का बिस्तर शर्माया!!i
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---