Update
Source: © Facebook
आप सब सादर आमंत्रित है ।
News in Hindi
जय जिनेन्द्र 🙏बहुत ही हर्ष का विषय है कि संस्कार प्रणेता मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज का इन्दिरापुरम की धरती पर पहली बार मंगल प्रवेश होने जा रहा है।
कार्यक्रम -
26 अप्रैल प्रातः 5.30 AM
मुनि श्री का वसुंधरा से इन्दिरापुरम के लिए विहार
26 अप्रैल प्रातः 6.15 AM
मुनि श्री का इन्दिरापुरम मे भव्य मंगल प्रवेश
26 अप्रैल प्रातः 8.00 बजे
मुनि श्री का इन्दिरापुरम की धरती पर संस्कार पर आधारित पहला मंगल प्रवचन
सुबह 9.30 बजे- आहार चर्या
सायः 3.00 बजे - शंका समाधान
सायः 6.00 बजे - गुरूभक्ति
प्रवचन नीति खण्ड जैन मंदिर इन्दिरापुरम मे होगे।
शेष कार्यक्रम आदित्य मेगा सिटी इन्दिरापुरम मे होगे ।
27-28 अप्रैल को उपरोक्त कार्यक्रम के साथ प्रातः 6.00 बजे से श्री पार्श्वनाथ भगवान के अभिषेक के उपरान्त मुनि श्री सौरभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य मे श्री स्वयंभू चौबीसी महामंडल विधान का आयोजन नीति खण्ड जैन मंदिर इन्दिरापुरम मे किया जायेगा ।
प्रत्येक दिन शाम को 6.00 बजे विशेष गुरु भक्ति आदित्य मेगा सिटी इन्दिरापुरम के कम्यूनिटी सेंटर मे होगी ।
आप सबसे अनुरोध है कि आप सब सपरिवार आकर गुरुवर का आशीर्वाद ले ।
निवेदक -
श्रमण श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन सभा
नीति खण्ड इन्दिरापुरम
गाजियाबाद