News in Hindi
Source: © Facebook
🙏🙏जय जिनेन्द्र 🙏🙏
बडे हर्ष के साथ सूचित कर रहे हैं कि सिंहरथ प्रवर्तक परमपूज्य आचार्य श्री विधाभूषण सन्मतिसागर जी महाराज जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से निर्मित त्रिलोकतीर्थ का स्थापना दिवस महोत्सव आचार्य श्री सन्मतिसागर जी के शिष्यों के सानिध्य में दि० 3 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे से सन्मतिसागर प्रांगण अतिशय क्षेत्र बडागाँव ज़िला बागपत में मनाया जाएगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री महेश शर्मा जी व 10 देशों से पधारे हुए विदेशी पर्यटक होंगे 💐🌹🌹🙌🏼🙌🏼🌹🌹💐
इस अवसर पर भजन संगीत का प्रोग्राम भजन सम्राट श्री प्रसन्न कुमार & पार्टी जबलपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा 🎼🎤🎺🎷🎸🎻🎸🎺🎷🎤🎼
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर दोपहर 2 बजे से किया जाएगा 📹🎥🎥📹
अत् आप सभी से अनुरोध है कि इस पुनीत अवसर पर सपरिवार पधार कर धर्म लाभ लें 🎗🏵🏵🏵🎗
आयोजक: श्री दि० जैन त्रिलोकतीर्थ परिवार
सहयोगी: स्याद्वाद युवा क्लव
अध्यक्ष: गजराज जैन गंगवाल
मुख्य संयोजक: महेन्द्र कु० जैन