12.07.2016 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 12.07.2016
Updated: 05.01.2017

Update

Source: © Facebook

आचार्य विद्यासागर महाराज जी के 49वे दीक्षा दिवस पर रामपुरा जैन युवा मंडल एवं बालिका मंडल द्वारा 49 मटके और मटको मे दीप सजाकर आरती उतारी! pic shared by anuj jain HC, sagar -loads thanks him!:)

--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

Source: © Facebook

पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक इस बार 10 august को हैं. चालों रे.. आप में से कौन जा रहा हैं शिखर जी:))

Source: © Facebook

99 करोड़ मुनिराज की मोक्ष स्थली सिद्ध क्षेत्रे माँगी-तुंग़ी:) osam view जहाँ से राम, हनुमान, सुग्रीव आदि मोक्ष गए!!

Source: © Facebook

जैन धर्म के teacher acharya shri @ school today picture:))

अपने अशोकनगर नगर प्रवास के दौरान सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नगर में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य प्रशांत सागर जी महाराज ससंघ, परम पूज्य अभय सागर जी महाराज ससंघ, आर्यिका रत्न 105 अनंत मति माताजी के ससंघ सानिध्य में आज हुई धर्म सभा में शामिल हुए और महा मुनियों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।

Update

Source: © Facebook

#RBI #Governor #Jain ✿ श्री अरविन्द जी पनगड़िया जैन होंगे RBI के नए गर्वनर ।* पहली बार रिजर्व बैक की कमान हौगी एक जैन के हाथो में:)

हमारे लिए ये बहुत गर्व की बात है अभी अभी हुए ऐलान के तहत भीलवाड़ा जिले के सुवाणा गाँव के निवासी *श्री अरविन्द पनगड़िया (जैन) RBI* के नए गर्वनर होंगे और इन्ही के हस्ताक्षर नोटों पर होंगे । पहली बार रिजर्व बैक की कमान हौगी एक जैन के हाथो में । जैन समाज के लिए गोरव की बात है।

--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

Source: © Facebook

#vidyasagar #chaturmas ✿ निर्मोही गुरूवर पर देखो मोहित जनता सारी.. भोपाल/ विदिशा की ओर बढ़ता निर्ग्रंथो का समूह..:))

--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

News in Hindi

Source: © Facebook

भोपाल की ओर बढ़ते कदम चातुर्मास 2016 @ आचार्य भगवन के चतुर्मास की व्यवस्था युद्ध स्तर पर जारी है यहां पर पूरे ग्राअन्ड पर ब्लाक लगाये जा रहे है व कई अलग अलग एजेन्सीयां कार्य कर रही है

➡आचार्य संघ को ठहरने के लिये 17 कमरे व एक हाल बनकर तैयार है

➡आहार चर्या के लिये लगभग 70 शेड केम्पस में व एम पी नगर शिवाजी नगर में लगभग 30 चौको की व्यवस्था हो चुकी है

➡भोजन शाला की व्यवस्था सरगम के सामने ग्राउन्ड में रखी गई है

➡पार्किंग की व्यवस्था शिवाजी नगर की ओर करे व उसी तरफ के नये गेट से मंदिर प्रागण में प्रवेश करें

➡आ.संघ की शौच क्रिया के लिये जेल पहाडी की ओर प्राकृतिक व्यवस्था है

➡अतिथियों के रूकने के लिये एम पी नगर आदि में व्यवस्था की गई है

➡ब्रहमचारी व दीदीयों की व्यवस्था नजदीक ही की गई है

Source: © Facebook

today morning pic ach shri vihar karte hue:) pic shared by swapnil Jain gurukripa:))

Source: © Facebook

मुनी_श्री_108_प्रमाण_सागर_जी_महाराज अजमेर चातुर्मास पक्का, धन्य हुई एक बार फिर आचार्य श्री की दीक्षा स्थली अजमेर नगरी जहां पर आज सुबह प्रवचन के दोरान प्रमाण सागरजी ने अनौपचारिक रूप से चातुर्मास अजमेर में करने की घोषणा की| प्रवचन में उन्होंने कहा की अभी १०८ श्रीप्रमाण सागर जी और १०८ श्री विराट सागरजी महाराज का भव्य चातुर्मास वही हो सकता है जहां पर आचार्य श्री की दीक्षा संपन्न हुई थी| मुनि श्री ने अपने प्रवचन में ये कहा ही अभी ये अनौपचारिक घोषणा है और चातुर्मास कलश स्थापना की औपचारिकता आने वाली चतुर्दशी को होगी| ज्ञात होवे की मुनिश्री प्रमाण सागरजी के साथ मुनि श्री उत्तम सागरजी भी अजमेर नगरी में विराजमान है,

अजमेर नगर में हुआ उदित मनो रवि तम हरने वाला
धन्य है आचार्य श्री की दीक्षा स्थली

Source: © Facebook

अद्भुत है मेरे पथ प्रदर्शक* आचार्य प्रवर गुरुवर श्री विद्यासागर

*हे प्रभु आज तक प्रतिष्ठा के लिए,परिवार के लिए बाह्य आकर्षणों में उलझा रहा,...विपुल सम्पत्ति के इच्छा के आगोश में प्रभु को विस्मय किया,डूबा रहा अनंत संसार की गहराइयों में....*

*काललब्धि आई प्रभु आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज जैसे महासंत मिले,भगवंत अरहंत पथ पर चलने वाले महासन्त का दर्शन हुआ,उनकी वीतरागता को देखकर के राग जर्जर होने लगा*
*मन कहने लगा,पुकारने लगा कि जिनकी प्रतिकृति के रूप में एक संत ऐसा दिखता है,इतना प्यारा लगता है तो हे अरहंत आप कितने अच्छे लगते होंगे*

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
*मैं अपने पूज्य आराध्य देव का कैसे वर्णन करूँ क्योकि वे शब्दातीत है!*
*जब वे होले होले चलते है तो ऐसा लगता है मानो शीघ्र ही सिद्धालय में विराजमान होने वाले हो!*

*उनका चिंतन सहज ही हम अबोध प्राणियों का संताप हरने वाला है!*
*मेरी ह्रदय वेदी पर विराजित मेरे प्रिय पूज्य यतिराज का नाम मेरे अधरों पर सहज ही आता रहता है!*
*जब उनका स्मरण ही इतना सन्तोषात्मक है तो फिर उनके दर्शन का तो कहना ही क्या*....😊😊😊

*मानों जन्म जन्म के प्यासे नयनों को तृप्ति मिल गयी हो..!!*
*और जब गुरुमुख से जिनवाणी की देशना सुनने को मिल जाये तो समझना कि साक्षात् तीर्थंकर की वाणी हमे सुनने को मिल गयी..!!*

😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌
*मेरी आत्मा तो हैरान है कि कैसे पूज्य गुरुराज को इस पंचमयुग में जन्म मिला क्योकि इनकी चर्या तो चतुर्थयुग सम है और ये तो कठोर तप करकर मोक्षधाम में विराजमान होनी वाली दिव्य आत्मा है..!!*
*जब गहराई से चिंतन किया तब इस प्रश्न का उत्तर मिला कि इन्हें जन्म लेना पड़ा क्योंकि*👇👇👇

*पूण्य था हम पंचमयुग वासियों का*
*पूण्य था उन 300 पिछीधारियों का*
*पूण्य था हम संसारसागर में भटक रहे प्राणियों का*

*हम अज्ञानी प्राणियों को मोक्ष का अनुपम पथ देने के लिए ही वो इस वसुंधरा पर अवतरित हुये..!!*

*सचमुच हम सभी के लिए भाग्यशाली,सौभाग्यशाली जैसे शब्द भी कम है..!!*

🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊
*सच में उनके साथ उनके नाम में जुड़ा सागर शब्द सार्थक ही है क्योंकि सागर का जल बहुत खारा होता है पीते जाओ पीते जाओ कभी तृप्ति नही होती..!!ऐसे ही कभी कोई इनके पास से प्यासा नही जाता पर कभी तृप्त भी नही होता उसे पुनः वापिस पूज्य श्री के चरणों तक आना ही पड़ता है!!*
*पर ध्यान रखना खारे जल में कभी किसी की दाल नही गलती*..???

*ऐसे चतुर्थकालीन चर्या के पालक मम आराध्य देव पूज्यवर आचार्य भगवन्त गुरुवर श्री विद्यासागर जी यतिराज के पावन चरणों में आत्मा के असंख्यात प्रदेशों से कोटि कोटि नमन*....🙏🏾🙏🏾🙏🏾

Source: © Facebook

आचार्य विद्यासागर महाराज जी के 49वे दीक्षा दिवस पर रामपुरा जैन युवा मंडल एवं बालिका मंडल द्वारा 49 मटके और मटको मे दीप सजाकर आरती उतारी! pic shared by anuj jain HC, sagar -loads thanks him!:)

--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Acharya
          2. Chaturmas
          3. JinVaani
          4. Sagar
          5. Vidyasagar
          6. Vihar
          7. आचार्य
          8. तीर्थंकर
          9. दर्शन
          10. राम
          11. शिखर
          12. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 1581 times.
          © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: