Update
Source: © Facebook
this 46,910 members page may be deleted soon:((भक्त वही को जो गुरु की कही की माने, अंध भक्त वही जो गुरु को माने गुरु की न माने।
समाज में आजकल कुछ ऐसे ही लोग बढ़ गए हैं, और ऐसे ही लोगो की वजह से अन्य लोग धर्म से दूर हो रहे हैं.
कुछ ऐसे ही लोग हैं जो आज हमे इस पेज को बंद करने के ओर प्रेरित कर रहे हैं। मै पूछना चाहता हूँ ऐसे अंध भक्तों से के कब गुरुवर या भगवान् महावीर स्वामी ने ऐसी बात कही, के जो आपके अनुसार न चले उसे मार दो?
भैय्या हमे क्षमा करें या आप सुधर जाएँ या हम पेज बंद कर देंगे, क्यूंकि आप लोगो की औछी हरकतों की वजह से हम गुरुवर से दूर नहीं होना चाहते हैं.
सादर जय जिनेन्द्र।
वन्दे विद्यासागरं।।
Admin - Vaibhav Jain
Source: © Facebook
Source: © Facebook
श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ* का मंगल विहार विदिशा, भोपाल की ओर चल रहा है। UPDATE*
आज दोपहर बाद पूज्य गुरुदेव का मंगल विहार ग्यारसपुर से हुआ, 11 किलोमीटर आगे रात्रि विश्राम अटारी खेजरा नामक गांव में होने की संभावना है । एवं कल की आहार चर्या हिरनई गांव में संभावित है ।
*(स्थान परिवर्तन की सम्भावना है)* अटारी खेजरा से विदिशा की दूरी मात्र 20 किलोमीटर शेष रह जाती है।
पूज्य मुनि श्री सोम्य सागर जी महाराज
पूज्य मुनि श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज
पूज्य मुनि श्री निष्काम सागर जी महाराज
पूज्य मुनि श्री निर्भीक सागर जी महाराज, पूज्य गुरुदेव से लगभग 10 किलोमीटर पीछे विहार कर रहे हैं । आपको याद होगा, यह चारों महाराज जी को सागर में किसी कारणवश रुकना पड़ा था। इन मुनिसंघ का आज रात्री विश्राम ग्यारसपुर में होगा ।
*अनिल बड़कुल जैन न्यूज सेवा गुना*
Source: © Facebook
#vidyasagar #chaturmas ✿ आचार्य श्री को नदी ने दिया रास्ता.. फिर मार्ग बंद!!
आचार्य भगवन विद्यासागर जी महामुनिराज की जय । कल सुबह जँहा से भगवन का निकलना हुआ वँहा के लोगो का कहना है की रात भर से यह नदी तेज़ बहाव पर थी मगर जब गुरुदेव के निकलने का समय हुआ तो कुछ समय के नदी का वहाव अपने आप कम हो गया और देखते ही देखते गुरुदेव संघ सहित नदी को पार कर गए और थोड़ी देर बाद फिर नदी का वहाव तेज़ हो गया और कोई भी नदी पार नहीं कर पाया पुरे दिन और शाम तक नदी का वहाव तेज़ रहा ।
Pic and info shared by swapnil jain gurupripa!!
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
News in Hindi
Source: © Facebook
#vidyasagar today UPDATE ✿ छोटे बाबा रे पधारो स्वामी मोरे अगना रे निहारो स्वामी मोरे अगना रे...:)
आहार चर्या अपडेट -आज की आहरचार्य - ग्यारसपुर जिला विदिशा, श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की आहारचर्या आहारदान करने का सौभाग्य डॉ मनीष जैन विदिशा वाले एवं उनके परिवार को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
जय हो:))
Source: © Facebook
जिनेंद्र देव ओर उनकी जीवंत स्वरूप दिगम्बर मुनि:)
Source: © Facebook
विदिशा होकर भोपाल आयेंगें आचार्य भगवन ऐसी सम्भावना हैं..
मुनिश्री स्वभावसागर जी को मिलेगा वर्षो बाद गुरु दर्शन का लाभ
शीतल धाम के कार्य प्रगति को निहारेंगे आचार्य महाराज. बर्रो वाले भगवान् आदिनाथ के दर्शन करेंगे आचार्यश्री
जय हो गुरुवर जय हो आपकी जय ह
this glorious pic cliked by Anuj Jain HC, sagar:)
Source: © Facebook
जहाँ नेमी के चरण पड़े.. गिरनार की धरती हैं.. भगवान नेमिनाथ जी @ गिरनार जी..:)
Source: © Facebook
आचार्य श्री के क़दम विदिशा की ओर बढ़ते हुए..:)
मूक माटी की महक आ रही विदिशा मैं ।।
समग्र प्रवचन की गूँज आ रही विदिशा मैं ।।
एक योगी के क़दमों की आहट आ रही विदिशा मैं ।।
महावीर की छवि आ रही विदिशा मैं ।।
समोशरण की रचना आ रही विदिशा मैं ।।
जिनवाणी की सुंदर वाचना आ रही विदिशा मैं ।।
इंडिया नहीं भारत कहो का नारा अब गूंजेगा विदिशा मैं ।।
मूक प्राणियों की रक्षा की अब बात होगी विदिशा मैं ।।
वीतरागिओं का मेला अब लगेगा विदिशा मैं ।।
कमर कस लो कार्यकर्ताओं अब तुम विदिशा मैं ।।
अब आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज का जयकारा होगा विदिशा मैं।।।।।।।