Update
Source: © Facebook
UPDATE ✿ आचार्यश्री का चातुर्मास आज से -आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ हबीब गंज भोपाल* में बिराजमान है, *आज 20 जुलाई बुधवार* को बुंदेलखंडी में लिखी गयी पूजन हुई। *आज आचार्यसंघ का उपवास है*। आज ही भक्तियाँ पढ़कर आचार्य संघ की चातुर्मास की स्थापना हो जायेगी। *कलश स्थापना 24 जुलाई को है* #vidyasagar #bhopal
Picture shared by mr. brajesh jain -Loads thank him:)
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
मुझसे किसी ने कहा कि जैनी भाई गंगा और सूर्य🌞 को नहीं मानते हैं।
गंगा🌊 मे नहाते नही है और सूर्य🌞 को जल नही चढ़ाते।
मैंने कहा कि गंगा🌊 और सूर्य🌞 को सबसे ज्यादा हम मानते हैं।
हम गंगा🌊 को इतना पवित्र मानते हैं कि नहाते नही हैं और सूर्य🌞 को इतना पवित्र मानते हैं कि अगर वो चला जाये तो उसके गम मे खाते भी नहीं हैं।
💐जैनम् जयती शासनम्💐
Update
Source: © Facebook
#Scholarship #JainGirl #Minority # ✿ तमाम जैन अल्पसंख्यक लड़किया जिन्होने इस साल 10th पास की है.मौलाना आजाद नेशनल स्कालरशिप के लिये आवेदन कर सकती हैं 12000 रुपये मिलते हैं.अंतिम तिथि 30 सितंबर 2016 है.वेब साईट www.maef.nic.in ।यह स्कालर्शिप अल्पसंख्यक वर्ग के लिये श्री प्रदीप जैन आदित्य के प्रयासों का परिणाम हैं। श्री प्रदीप जैन आदित्य भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयासों से जैन समाज को अल्पसंख्यक घोषित किया गया था। share this post maximum.. Kya pata kiske kaam aajaye:))
Source: © Facebook
BREAKING NEWS* ✿ New evidence points to an 850 years old Jain temple in #Telangana
Info n picture shared by mr. abhi nanthan jain, chennai -Loads thank him:)
News in Hindi
Source: © Facebook
UPDATE ✿ *आचार्यश्री का चातुर्मास आज से* *आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ हबीब गंज भोपाल* में बिराजमान है, *आज 20 जुलाई बुधवार* को बुंदेलखंडी में लिखी गयी पूजन हुई। *आज आचार्यसंघ का उपवास है*। आज ही भक्तियाँ पढ़कर आचार्य संघ की चातुर्मास की स्थापना हो जायेगी। *कलश स्थापना 24 जुलाई को है* #vidyasagar #bhopal
Info shared by Master Anuj Jain, bhopal -Loads thank him:)
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
exclusive #Bhopal Picture #Ashirvaad:) ✿ ऐसी क्या है इस संत की खूबी, 55 स्टूडेंट कर चुके हैं इन पर पीएचडी?? आचार्य श्री विद्यासागर का जलवा [charm] कोई भुला नहीं पायेगा!!
22 साल की उम्र में संन्यास लेकर दुनिया को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आचार्यश्री विद्यासागर महाराज की एक झलक पाने लाखों लोग मीलों पैदल दौड़ पड़ते हैं। उनके प्रवचनों में धार्मिक व्याख्यान कम और ऐसे सूत्र ज्यादा होते हैं जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को सफल बना सकते हैं। वे अकेले ऐसे संत है जिनके जीवत रहते हुए उन पर अब तक 55 पीएचडी हो चुकी हैं। चातुर्मास के लिए भोपाल पहुंचे!
शोध के लिए छात्र पढ़ते हैं मूक माटी
जैन दर्शन पर कई पुस्तकें लिखने के साथ ही वे कविता लेखन भी करते रहे। उन्होंने माटी को अपने महाकाव्य का विषय बनाया और मूक माटी नाम से एक खंडकाव्य की रचना की। भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित उनकी यह पुस्तक बहुत लोकप्रिय हुई। विचारकों ने इसे एक दार्शनिक संत की आत्मा का संगीत कहा। इससे कई छात्र अपने शोध के लिए बतौर संदर्भ इसे उपयोग में ला रहे हैं। उनकी अन्य रचनाएं नर्मदा का नरम कंकर, डूबो मत लगाओ डुबकी आदि हैं।
Pictured clicked & shared by Mr. Chandrakant Jain, Bhopal -Loads thank him:) If you too have some bhopal clicks you can mail admin @ [email protected]:))
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---