News & Photo dated 25 september, 2016 Prekshaydhyan, Jeevanvigyan 1 Day Workshop programme at Model Town -2, Delhi
एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान प्रषिक्षण कार्यषाला सम्पन्न
माॅडल टाउन, 25 सितम्बर, 2016। आचार्यश्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलालजी, मुनिश्री विजयकुमारजी के सान्निध्य में एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन माॅडल टाउन के अग्रवाल धर्मषाला में किया गया। कार्यषाला में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा आदि क्षेत्रों से आए जैन-अजैन लगभग 150 लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। षिविर का प्रारंभ में मुनिश्री किषनलालजी ने तनाव मुक्ति के प्रयोग व रंगों के ध्यान का प्रयोग करवाते हुए रंगो के ध्यान से होने वाला लाभ बताया और ध्यान के द्वारा असाध्य रोगों का भी ईलाज इस पद्धति के द्वारा किया जा सकता है। मुनिश्री ने कहा कि रंगों के ध्यान से जीवन में परिवर्तन आ सकता है। साथ में अगर आपने ‘अर्हम् जप’ का प्रयोग प्रारंभ कर दिया तो अद्भुत चमत्कार भी हो सकता है।
मुनिश्री विजयकुमारजी ने आत्मानुभूति गीत की प्रस्तुति देते हुए षिविरार्थियों को अनुप्रेक्षा के बारे में जानकारी व प्रयोग भी करवाया।
अध्यात्म एवं विज्ञान पर मुनि निकुंजकुमारजी ने अपना वक्तव्य दिया।
योग प्रषिक्षक मुकेषजी ने दमा, हृदय रोग, कंधों के दर्द निवारण के लिए यौगिक क्रियाएं करवाते हुए उनके लाभ बताये।
वास्तुत्रषास्त्र विषेषज्ञ उम्मेदजी दुगड़ ने ‘‘दिषा बदलो दषा बदलेगी’’ वास्तुषास्त्र की जानकारी दी इसके अलावा उन्होंने बाॅडी लैंग्वेज को वास्तुषास्त्र का घटक बताया।
प्राकृत चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ. सरोज मालू ने ‘स्वस्थ जीवन शैली का आधार प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय पर हमारे शरीर को कैसे रोग मुक्त रख सकते हैं की रोचक जानकारी दी।
डाॅ. पवित्र दीक्षित ने स्वस्थ जीवन का व स्वस्थ आहार के बारे में बताया।
योग प्रषिक्षक व दिल्ली दूरर्षन के संपादक सत्येन्द्रजी ने चिकनगुनिया से होने वाले जोड़ों में दर्द का उपाय फिजियोथैरेपी के माध्यम से प्रायोगिक कर बताया। डाॅ. कमला ने रोग निवारण के पष्चात अपना अनुभव बताया कि मैं पिछलेे डेढ़ महीने से जोड़ों के दर्द से परेषान थी, मैं अब बिल्कुल स्वस्थ हूूं, जोड़ों का दर्द ठीक हो गया।
षिविर में चैनल के अधिकारी भी उपस्थित थे, कार्यषाला की लोगों ने बहुत सराहना की व अगले षिविर की मांग रखी।
दिल्ली उत्तर मध्य सभा के अध्यक्ष श्री विनोद भंसाली ने षिविरार्थियों व प्रषिक्षक बन्धुओं का स्वागत किया व मंत्री दीपक जैन ने षिविर की उपयोगिता पर विचार रखे इस अवसर पर दिल्ली उत्तर मध्य सभा द्वारा षिविर प्रायोजक श्री माणकचन्द-मनोज-राजेष पटावरी व श्री हनुमान-राजेष जैन, नोएडा का मामेन्टो द्वारा समान किया।
श्रीजन एवं दिल्ली उत्तर मध्य सभा के कार्यकत्र्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अत्यधिक प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन श्री उम्मेद दुगड़ ने किया।
- अषोक सियोल
9891752908
संलग्न: षिविर फोटो