News in Hindi
"कार्तिक कृष्णा अमावस्या" के दिन भगवान महावीर स्वामी जी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। जिन (जैन) धर्म में इस दिन को दिवाली के रूप में इसीलिए मनाया जाता है। और यह कामना की जाती है कि हम भी अपने कर्मो की निर्जरा करेंगे और अपने अंतर ज्ञान रुपी दीपक से अपना ही नहीं अपितु प्राणी मात्र का मार्ग भी प्रकाशित करेंगे। मोक्ष मार्ग के साधक बनकर अपना मनुष्य सार्थक करेंगे। मेरी भी ऐसी ही भावना है आप सब के लिए। पटाखों से बचते हुए प्यार और ज्ञान के दीपो से इस त्यौहार को मनाये इसी भावना के साथ आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाये।
Source: © Facebook
जैन धर्म दिवाकर, आचार्य सम्राट पूज्य श्री देवेंद्र मुनि जी महाराज की ८६ वे जन्म जयंती पर नमन करते हुए उनके अद्बुत चारित्रिक गुणों का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धायुक्त भावांजलि अर्पित करते है!
Source: © Facebook