Update
बेटी बोझ लगे तो Plz 9255592799,इस नम्बर पर काल करो बेटी हम पालेंगे! #SaveGirlChild:(
Source: © Facebook
हस्तिनापुर में खुदाई में जमीन से प्राप्त प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी की तीन नेत्रो वाली प्रतिमा जी, ये विश्व की एक मात्र प्रतिमा है #Hastinapur #AncientJainism
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgranth #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook
*शंका समाधान - 5 Nov.' 2016*
*======================*
१. *राग २ प्रकार का होता है एक शांति मूलक और दूसरा संसार मूलक ।* जब राग किसी व्यक्ति विशेष के प्रति होता है जो वह संसार मूलक है और जब सबके प्रति समान रूप से हो तो वह वात्सल्य कहलाता है ।
२. *Tit for tat का सही मतलब है कि अगर सामने वाला जितना क्रोधित हो आप उतना ही ठंडा हो जाओ, कही आग लगी हो तो पानी डाला जाता है पेट्रोल नहीं ।*
३. कर्मो के उदय में तो निमित्त मिलते ही हैं लेकिन कई बार निमित्त मिलने पर भी कर्मोदय हो जाता है यानि कि नोकर्म भी कर्मोदय में निमित्त बनता है । इसे निमित्त नैमित्तिक सम्बन्ध कहते हैं ।
४. निधत्ति और निकाचित पना आठों प्रकार के कर्मो में होता है । *ऐसे कठोर कर्म जोकि शुक्ल ध्यान की अवस्था में कटते हैं वह कुछ अंशों में भगवान् की अनुपम भक्ति की शक्ति से भी कट जाते हैं ।*
५. *आज के समय में पंथों का एक होना तो कठिन है लेकिन पंथियों को एक होना चाहिए!*
६. कई बार यह संभव नहीं हो पाता कि अभिषेक के बाद ही पूजन प्रारम्भ की जाये ऐसे में संकल्प लेकर स्थापना करें कि अभिषेक देखने के लिए उठ सकता हूँ!
७. अपनी अपनी शक्ति के अनुसार जितना हो सके उतना धर्म करें लेकिन अधर्म का त्याग तो होना ही चाहिए!
*- प. पू. मुनि श्री १०८ प्रमाण सागर जी महाराज*
Source: © Facebook
जय हो तेरी केवलज्ञानी.. महावीर स्वामी!!
Source: © Facebook
News in Hindi
विश्व टेलीविजन जगत के इतिहास में पहली बार " सावनसुखा वाह ज़िन्दगी" की एक अद्भुत और धार्मिक प्रस्तुति "एक दिन गुरुदेव के साथ" आचार्यश्री वर्धमानसागरजी महाराज की कहानी, उन्ही की ज़ुबानी। #AcharyaVardhmansagar #AcharyaShantisagar #AcharyaDharmasagar #AcharyaAjitsagar #AcharyaShivsagar #AcharyaVeersagar
साथ ही देखें 20वीं शताब्दी के प्रथम आचार्यश्री शान्तिसागरजी, आचार्यश्री वीरसागरजी,आचार्यश्री शिवसागरजी, आचार्यश्री धर्मसागरजी और आचार्यश्री अजितसागरजी के जीवन का संक्षिप्त परिचय।आचार्यश्री वर्धमानसागरजी ने बताया इनके बारे में कहाँ हुआ जन्म कैसे बिता बचपन
🔹क्यों लिया वैराग्य
🔹क्या है 13 पंथ या 20 पंथ
🔹क्या कभी वापस सांसारिक जीवन में लौटने का आया विचार?
🔹स्त्री अभिषेक हो या नहीं, आदि अन्य सवाल जबाब
🔹नई पीढ़ी को सन्देश
📺45 मिनिट की इस फ़िल्म का प्रसारण 6 नवंबर रविवार दिन के 1.30 बजें केवल पारस चैनल पर 🔹इस फ़िल्म का पुनः प्रसारण 7 नवंबर सोमवार को रात्रि 8 बजें
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgranth #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook