Update
Source: © Facebook
🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी 📺
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से:-
आर्हत वाड्मय में कहा गया है - धन से प्रमत्त आदमी त्राण को प्राप्त नहीं होता | धन और जीवन दो बातें है | धन जीवन यापन का एक साधन मात्र है | यह पैसों का धन इस जन्म तक साथ रह सकता है | पर इस जीवन के बाद जो साथ रहता है वह है - धर्म का धन | अतः इस धन के साथ धर्म-धन को अर्जित करने का भी प्रयास रहना चाहिए | आज धन तेरस के दिन इस सच्चाई पर चिंतन करें | गृहस्थ को बाहर के धन की भी अपेक्षा रह सकती है, पर अहिंसा, संयम व तप धर्म का भी मूल्यांकन होना चाहिए | यह एक ऐसा धन है जिसे चोर भी नहीं ले जा सकता | आज के दिन धनवंतरी के साथ स्वास्थ्य की भी बात जुड़ी हुई है | स्वास्थ्य का धन भी बड़ा महत्वपूर्ण धन है, जिसके माध्यम से आदमी धर्म धन का अर्जन करता है | व्यक्ति का खान पान भी स्वास्थ्य के अनुकूल हो | धन तेरस पदार्थ धन, जीवन धन व आत्म धन तीनों से सम्बन्धित है व तीनों का संतुलन बना रहे |
दिनांक - ६ नवम्बर २०१६, रविवार
🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी 📺
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से:-
आर्हत वाड्मय में कहा गया है - धन से प्रमत्त आदमी त्राण को प्राप्त नहीं होता | धन और जीवन दो बातें है | धन जीवन यापन का एक साधन मात्र है | यह पैसों का धन इस जन्म तक साथ रह सकता है | पर इस जीवन के बाद जो साथ रहता है वह है - धर्म का धन | अतः इस धन के साथ धर्म-धन को अर्जित करने का भी प्रयास रहना चाहिए | आज धन तेरस के दिन इस सच्चाई पर चिंतन करें | गृहस्थ को बाहर के धन की भी अपेक्षा रह सकती है, पर अहिंसा, संयम व तप धर्म का भी मूल्यांकन होना चाहिए | यह एक ऐसा धन है जिसे चोर भी नहीं ले जा सकता | आज के दिन धनवंतरी के साथ स्वास्थ्य की भी बात जुड़ी हुई है | स्वास्थ्य का धन भी बड़ा महत्वपूर्ण धन है, जिसके माध्यम से आदमी धर्म धन का अर्जन करता है | व्यक्ति का खान पान भी स्वास्थ्य के अनुकूल हो | धन तेरस पदार्थ धन, जीवन धन व आत्म धन तीनों से सम्बन्धित है व तीनों का संतुलन बना रहे |
दिनांक - ६ नवम्बर २०१६, रविवार
📢 धारापुर, गुवाहाटी:-
✨ ✨ ✨ ✨ ✨
अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आयोजित "भारतीय प्रशासनिक सेवा संगोष्ठी" की झलकियां।
06.11.2016
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#Jain #tmc #Acharyamahashraman #terapanth #news #samachar #guwahati #chaturmas #bharatiyprashasanikseva #sangoshthi
Source: © Facebook
News in Hindi
🔯 गुरुवचनों को अपनाये - जीवन सफल बनायें 🔯
#Acharyamahashraman #quotes #Tmc #suvichar #Thoughtoftheday
Source: © Facebook
🙏 जय जिनेन्द्र सा 🙏
दिनांक- 06-11-2016
तिथि: -कार्तिक सुदी छठ (06)
रविवार का *त्याग/पचखाण*
1> आज 2 घंटे से ज्यादा TV देखने का त्याग करे।
जय जिनेन्द्र
प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं सभी से निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग आवश्य करे। छोटे छोटे त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
•••••••••••••••••••••••••
🙏तेरापंथ मीडिया सेंटर🙏
तेरापंथ धर्म संघ के समाचारों को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर लाइक करे 👇👇👇👇
https://m.facebook.com/TerapanthCenter
••••••••••••••••••••••••••