Update
❖ पश्चिम बंगाल के किसी शहर की घटना है -मुनि श्री क्षमा सागर जी महाराज ने प्रवचन में सुनाई थी ये घटना #Kshamasagar
आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज* अपने संघ के साथ विहार करते हुये एक बंगाल के छोटे से शहर में आये आचार्य श्री का नगर प्रवेश होने वाला था तो समाज के कुछ लोग उनकी अगवानी करने आ गए, सुबह का समय था जैसे ही आचार्य श्री शहर की सीमा में आये कुछ अजैन लोग गुरुदेव और उनके संघ को बुरा भला बोलने लगे और उनके पीछा करने लगे, परन्तु आचार्य श्री के साथ समाज के कुछ लोग चल रहे थे इसलिये ज्यादा कुछ नही कहा
आचार्य श्री वहाँ एक धर्मशाला में रुके और वही पास में मन्दिर के दर्शन करके धर्मशाला में ही आचार्य संघ की आहार चर्या सम्पन्न हुई, जब तक बाहर कुछ और असामाजिक लोग इकट्ठे होने लगे और जैन समाज के लोगों से भी झगड़ा करने लगे, आहार के बाद आचार्य श्री संघ ने सामायिक किया, सामायिक के बाद आचार्य श्री ने विहार करने के लिये समाज के लोगों से कहा, लेकिन वहाँ उपस्थित लोगों ने गुरुदेव से आग्रह किया की आज मत जाइए बाहर बहुत लोग खड़े हैं और आपके बारे में बुरा भला बोल रहे हैं
परन्तु आचार्य भगवन को इन सब बातों की क्या चिंता थी, उन्होंने कहा समाज का कोई व्यक्ति हमारे साथ नही चलेगा ना आगे ना पीछे, परन्तु संघस्थ मुनिराजों को थोड़ी घवराहट हो रही थी(ऐसा भी मुनि श्री ने बताया) लेकिन गुरु आज्ञा कैसे टालते, आचार्य श्री ने कहा कोई ऊपर नही देखगा सब लोग नीचे निगाहें करके मेरे पीछे चलेंगे, आचार्य श्री अपने संघ सहित धर्मशाला के मुख्य द्धार पर आये और नीची निगाहों हल्का सा देखा तो दूर दूर तक हुड़दंगी पुरुषों की भीड़ दिखी, कोई चिल्ला रहा कोई कुछ बोल रहा, आचार्य श्री आगे बड़े..
और जैसे ही आचार्य भगवन भीड़ के बीच पहुंचे तो पूरे माहोल में एकदम सन्नाटा हो गया... अभी कुछ क्षण पहले लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन अब ये क्या हुआ एकदम इतना सन्नाटा.... आचार्य भगवन आगे बढ़ते गए और भीड़ तो जैसे दो हिस्सों में बंटती चली गयी, सभी मुनिराज गुरुदेव के चरणों के निशान पर चरण रखकर आगे बढ़ते चले गए, और ऐसी ही भीड़ लगभग 2 किलो मीटर तक रही, उसके बाद कम होती गई, जब शहर के बाहर आ गए तो समाज के लोग भी वहाँ पहुंच चुके थे, सभी लोग आचार्य भगवन के चरणों गिर गए और नेत्रों से तेज अश्रुधारा बहने लगी,वहाँ से विहार करके आचार्य श्री संघ अन्य किसी स्थान पर रात्री विश्राम को रुके और सब ठीक हो गया!
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgranth #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook
आज आचार्य श्री विद्यासागर जी हबीबगंज से विहार करके *चौक मंदिर में पहुँचे... today picture aaharcharya
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgranth #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook
*शंका समाधान - 10 Nov.' 2016*
*======================*
१. *आज का साइंस " law of attraction " को कहता है कि " thoughts become things "! जैन दर्शन तो इस सिद्धांत को ही मानता है कि मोक्ष मार्ग में अपनी आत्मा के प्रति जितना विश्वास करोगे एक दिन उसका अनुभव करने लगोगे!*
२. जैसे खेतों में खर पतवार और गाजर घास के उग आने से उस धरती पर फसल नहीं हो पाती उसी प्रकार आजकल कुरीतियों की इतनी गाजर घास हो गयी है कि संस्कारों कि फसल लहलहा ही नहीं पा रही! इसके लिए कुरीतियों और कुसंस्कारों की घास को उखाड़ के फेंकना ही पड़ेगा और तो और उसकी जड़ में मठ्ठा डालना पड़ेगा!
४. अनेकांत यानी कि समन्वय की भावना होना चाहिए! शास्त्रों में लिखा है कि *" जिसके बिना लोक का व्यवहार भी संभव नहीं है ऐसे तीन लोक के एकमात्र गुरु स्वरुप अनेकांत वाद को मेरा बारम्बार नमन! "*
५. प्रिय सत्य बोले! अप्रिय सत्य और प्रिय असत्य नहीं बोलना चाहिए!
६. *यह लोगों की दुर्बलता है कि पाप भोगना तो कोई नहीं चाहता लेकिन पाप करना कोई छोड़ना नहीं चाहता!* जिस दिन ये बात समझ आ जाएगी उस दिन उद्धार हो जायेगा!
७. समाज को अच्छे स्तर में मांगलिक भवन बनाने चाहिए जिससे महंगे होटलों में दिए जाने वाले भारी भरकम व्यर्थ के व्यय से बचा जा सके! और धार्मिक स्थलों पर किये जाने वाले शादी आदि जैसे कार्यक्रमों के लिए एक संहिता बनना चाहिए जिसका पालन बहुत ही अनुशासन के साथ होना चाहिए! कमेटी वालों को इस पर काम करना चाहिए!
८. *अनेकांत मन के अंदर की अहिंसा का नाम है और अपरिग्रह बाह्य अहिंसा का नाम है!*
९. *हर प्रशासनिक अधिकारी को JAIN बन जाना चाहिए यानि कि*:
१. *J* for Justice
२. *A* for Affection
३. *I* for Introspection
४. *N* for Non Violence
*- प. पू. मुनि श्री १०८ प्रमाण सागर जी महाराज*
Source: © Facebook
Russian President Vladimir Putin has announced he stands with those who oppose for Animal cruelty in Russia. #RussiaLovesAnimal #AnimalsLove #Nonviolence #Ahinsa
Putin Announces Tougher Penalties For Animal Cruelty In Russia
Kremlin Legislative initiative aimed at increasing penalties - Russian President Vladimir Putin has announced he stands with those who oppose for Animal cruelty... | NEON NETTLE
Update
LIVE PICTURE AND UPDATE: आचार्य श्री विद्यासागर जी का विहार भोपाल से हुआ... किधर जाएँगे जल्दी बताएँगे आपको जैसे स्थिति क्लीर होती हैं:)
Source: © Facebook
Breaking News:) आज आचार्य विद्यासागर जी का भोपाल से विहार हो सकता हैं, पूरी सम्भावना हैं!. #AcharyaShri #AcharyaVidyasagar
Source: © Facebook
Video
Hearing Color, Seeing Sound. This Is Synesthesia. (360 Video) https://www.youtube.com/watch?v=_EyPXmy7R9s Subscribe! http://bitly.com/1iLOHml Jainism is reve...
Why Jainism Is The World's Most Peaceful Religion??
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---