News in Hindi
अम्बाह उप जेल (जिला मुरेना) में दिनांक 7 दिसम्बर को त्रिलोकसंत पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी मुनिराज द्वारा कैदियों को भविष्य में जुर्म न करने, मांस व किसी भी प्रकार के नशे का उपयोग न करने और उज्ववल भविष्य हेतु मंगल प्रवचन दिए गए और कैदियों ने शपथ ली! आचार्य श्री इससे पहले भी 80 जेलों में प्रवचन कर चुके है जिनमे देश की मुख्य दिल्ली की तिहाड़ जेल में 3 बार और मुंबई की आर्थर रोड जेल है.......संजय जैन
आचार्य श्री की देशना सुनकर कैदी रोने लगते है और उनमे से काफी कैदीयों ने अपनी शपथ का पालन करते हुए भविष्य में मांस, नशा और जुर्म का त्याग किया! तिहाड़ और देश की कई जेलों से आचार्य श्री की पावन प्रेरणा से छोटे से जुर्माने न भरने के कारण कई महीनो / सालों से बंद कई कैदियों को उनके अच्छे चाल - चलन के चलते जेलर की सहमती से जुर्माना भरकर छुडवाया गया उनके अच्छे भविष्य हेतु....
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook