Update
BREAKING NEWS* मुनि सुधासागर जी तथा मुनि प्रमाणसागर जी का मिलन का LIVE @ PARAS CHANNEL #MuniSudhaSagar #MuniPramaanSagar
*आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महायतिराज के महासागर से निकली अनेकों सुधापान कराने वाली अविरल धारा 💦का प्रमाण कराने वाली 2 मुख्य धाराओं का संगम राजस्थान की वसुंधरा पर अजमेर जिले की अध्यात्म नगरी ब्यावर में 21 दिस 2016(बुधवार)लगभग प्रातः8.30 बजे होना है। जिसमें पुज्य मुनिपुंगवश्री सुधासागर जी महामुनिराज ससंघ एवं मुनिश्री प्रमाण सागर जी महामुनिराज का महासंगम लगभग ढाई दशक बाद होगा। ये 2 वो उपसंघ है जिन्होंने विद्यासिंधु से सुधापान कर लाखों श्रद्धालुओं के मिथ्यात्म मय प्रमाण दूर कर धर्म के सच्चे मार्ग को दिखाया है।
पारस टीवी के डायरेक्टर श्री विनोद जैन टोरडी के अनुसार 21 दिस.2016 को प्रातः इस शुभावसर को टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रसारित किया जावेगा।
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook
*जिज्ञासा समाधान - 20 Dec. 2016*
*=======================*
1. ज्ञान के अभाव में जैसे बच्चा माँ के पीछे बिना दिमाग लगाये पुरे विश्वास के साथ चल देता है वैसे ही शिष्य गुरु के पीछे चलता है ।
2. *सम्मेद शिखर जी में भगवान् के चरणों की स्थापना नहीं है, वे उनके चरण चिन्ह मात्र हैं इसीलिये उनको स्त्रियां भी छू सकती हैं ।*
3. लड़की के माँ - बाप का बेटी के घर से किसी भी प्रकार का सहयोग लेने का धर्म के अनुसार कोई निषेध नहीं है, लेकिन यह उनका अधिकार नहीं है । जबकि लड़के के माँ बाप का लड़के की कमाई पर अधिकार होता है।
4. *साधू के निमित्त से भोजन बनाने में कोई दोष नहीं है अगर उसमे साधू की अनुमोदना नहीं है ।* अगर साधू चौके में नहीं आता है तो उस भोजन को श्रावक ग्रहण करता ही है, इसीलिये उसमे कोई दोष नहीं है ।
*चक्रवर्ती भी साधू के लिए अलग से चौका लगाता है ।*
5. *पहले आवश्यकता, आविष्कार की जननी थी जबकि आज आविष्कार, आवश्यकता की जननी बन गए है ।* इसी वजह से संस्कार बदलते जा रहे हैं, और घर का पैसा हमेशा कम ही पड़ रहा है ।
6. लड़की पक्ष से कभी कुछ मांगना नहीं चाहिए । लेकिन लड़की के माँ बाप को देने का भाव अगर सच्चा है तो देने वाले को 100 और तरीके मिल ही जाते है देने के ।
7. *भक्त का भगवान् और गुरुओं को किया हुआ प्रतक्ष्य या परोक्ष नमोस्तु ही उसको भगवान् और गुरुओं का मिला आशीर्वाद है ।* हाथ उठाना मात्र ही आशीर्वाद नहीं है ।
*- प. पू. मुनि श्री १०८ सुधा सागर जी महाराज*
Source: © Facebook
मैत्री समूह द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका Chirping Sparrow का नवीन अंक (Young Jaina Award-2016, special edition)हमारी वेबसाइट www.MaitreeSamooh.com पर उपलब्ध है।
Source: © Facebook
News in Hindi
Source: © Facebook