News in Hindi
त्रिलोकसंत, सराकोद्धारक पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी मुनिराज की प्रेरणा व मंगल आशीर्वाद से सराक बंधुओं के कल्याण हेतु स्थापित संस्था 'भारतवर्षीय दिगम्बर जैन सराक ट्रस्ट' के पदाधिकारियों द्वारा झारखण्ड के सराक क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर सभी समाजजनों से व्यक्तिगत तथा बैठक करके विभिन्न समस्यायों के चर्चा करके जानकारी प्राप्त की गयी।
देवल टांड गांव में एक कोचिंग सेंटर खोलने तथा एक महिला सिलाई केंद्र खोलने की घोषणा भी पदधिकारियों द्वारा की गई। इन सेंटरों से सराक क्षेत्र के विकास में योगदान होगा
Source: © Facebook