News in Hindi
कल दिनांक 19 जनवरी को दिन में 12.30 बजे त्रिलोकसंत पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सान्निध्य में """जैन मंदिरों के संरक्षण और समाज का बहुआयामी विकास""" विषय पर सभी संस्थाओं की सभा का आयोजन किया गया है!
सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री रत्नत्रय दि. जैन मंदिर नसिया जी, कोटला रोड, फ़िरोज़ाबाद (उ.प्र.) पर सभा में पहुचे।