Update
#AcharyaVidyaSagar #आचार्यविद्यासागर अभी पुरे भारत मे सर्दी का प्रकोप जारी है,सर्दी भी इतनी की घर के बहार निकलने मे भी कई बार सोचना पड़ता है ।हर जगह शीत लहर जारी है सब जगह पाला पड़ रहा है और कोहरे ने पूरे माहौल मे धुंध पहेला रखी हे ।कई जगह तो तापमान 2 या 4 डिग्री हे ।
इतनी सर्दी मे हमारे पूजनीय संत, महाराज,आचार्य,माता जी आदि कैसे रहते होंगे कभी सोचा है आप ने ।हमारे महाराज को इन सर्दी मे एक पल जरूर निहारना की वो कैसे दिगम्बर अवस्था मे भी कैसे रहते है ।,कैसे वो सुबह जल्दी भोर होने से पहले उठ कर शौच के लिए जाते हे ।तन पर एक भी कपडा नहीं,सर्दी से बचाव के लिए कोई हीटर नहीं,कोई आग का अलाव का इस्तेमाल नहीं,कोई स्वेटर जैकेट नहीं,कोई पाँव मे मोज़े आदि नहीं फिर भी वो हम से अधिक स्वस्थ हे ।सर्दी क्या होती है यह हमारे महाराजों को पता नहीं ।वो इतनी साधना करते हे की सर्दी का नामो निशान नहीं ।इतना तप करते हे की सर्दी को खुद महाराज को देखकर सर्दी लग जाती है ।ऐसे संतो को हमारा शत शत नमन।
रात को हम इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, रजाई,हीटर लगा कर सोते हे पर हमारे संत मात्र एक चटाई ओड़ कर कुछ पल के लिए विश्राम करते हे । आप और मै पूर्ण रूप से सुख सुविधा सम्पन हे हम एक पल भी इतनी सर्दी मे बिना गर्म वस्त्र के नहीं रह सकते,बिना चप्पल नहीं रह सकते पर एक बार इतनी सर्दी मे आप केवल 15 मिनट शाम को केवल एक मात्र शर्ट पेंट मे रह कर देखो मालूम पड़ जाएगा।आज दूसरे समाज के संतों को देखो जो सर्व सुविधा सम्पन हे पर केवल और केवल दिगम्बर जैन समाज की चर्यो को देख कर सब दांतो तले उंगली दबा लेते है।आज जब संतो का इतनी सर्दी मे विहार होता है तब लगता है जैन संत की चर्या सब से उत्तम है खुद डिस्कवरी चैनल वाले भी भारत आये और आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज और पूरे संघ को देखा तो उन को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ ।पूरी टीम हेड माइकल ने बोला की यह दुनिया का आठवां अजूबा हे ।कोई कैसे रह सकता है इतनी सर्दी और गर्मी मे वो भी दिगम्बर अवस्था मे।यहाँ तक 2006 की Guinness book ऑफ़ द world record मे दिगम्बर संतो के बारे मे लेख था जिस मे साफ साफ लिखा था कि यह अपने आप मे प्रकृति को चैलेंज हे ।जैन समाज के संत इन सब से उप्पर हे ।
ऐसे दिगम्बर समाज के समस्त साधु आचार्य माताजी को मेरा बारंबार नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु ।।एक अनूरोध कुछ पल जरूर निहारे हमारे संतो को मुझे पूरा विश्वास है आप उन के हो कर रह जाओगे ।
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa #Nonviolence
Source: © Facebook
News in Hindi
what a Quote •Rational person as one who believes in the state of affairs as they are without any bias and is objective rather than subjective -Ascetic group leader #Umaswami in his treatise @ #tatvarthaSutra:)
Source: © Facebook
मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन करने जर्मनी से पर्यटक आये और उनका कहना था कि वो जर्मनी में डॉ. नगेंदर जैन के पडोसी है और उनका भी जैन धर्म और णमोकार मन्त्र में बहुत आस्था है और वो हफ्ते में एक बार णमोकार का जाप भी करते है और वो नारेली भी जाकर आये है और वो आप के दर्शन के लिए ही यहा आये है इस दौरान 2 घण्टे इन भक्तो ने वँहा बिताये और जिज्ञासा समाधान में पूछा की वो जर्मनी में रहकर कैसे सादगी पूर्वक जीवन व्यतीत करे #MuniSudhaSagar #AcharyaVidyaSagar
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa #Nonviolence
Source: © Facebook