Update
Video
Source: © Facebook
📢 शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य से आज के विहार एवं प्रेरणा पाथेय का वीडियो। 📺
28.01.2017
प्रेषक > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#jain #terapanth #tmc #AcharyaMahashraman #Ahimsayatra #Siliguri #Maryadamahotsav #Westbangal #news #amritvani #video
अनुशासन का महापर्व: मर्यादा महोत्सव
सिलीगुड़ी में पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में 153 वें मर्यादा महोत्सव का दि.01,02,03 फरवरी को आयोजन होगा।
28.01.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#jain #Terapanth #Acharyamahashraman #Maryadamahotsav #siliguri #westbangal
Source: © Facebook
🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी 📺
आलेखन - संस्कार चैनल के श्रवण से:-
आर्हत वाड्मय में कहा गया है - अदर्शनी को ज्ञान नहीं मिलता है, ज्ञान के बिना चारित्र नहीं मिल सकता और जिसका चारित्र नहीं उसे न मोक्ष मिल सकता है और न ही निर्वाण | दर्शन शब्द के अनेक अर्थ होते हैं | यहाँ दर्शन का अर्थ है - तथार्थ के प्रति श्रद्धा व आस्था | आदमी सोचे मैं शरीर नहीं हूँ, मैं आत्मा हूँ | मैं अकेला जन्मा हूँ व मुझे अकेले ही मर जाना है | जब हम अकेले ही हैं तो फिर पदार्थों के प्रति मोह क्यों करें | आदमी को सदा सद आचरण करना चाहिए | हम इस समय अहिंसा यात्रा में यात्रायित है | इस अहिंसा यात्रा के तीन उद्देश्य हैं - सद्भावना, नैतिकता व नशा मुक्ति | यह त्रिसूत्रीय कार्यक्रम है | ये तीनों सूत्र सिर्फ जैनों के लिए ही नहीं, बल्कि मानव मात्र के लिए है | शराब से आदमी का चित्त भ्रांत हो जाता है | हमारा यह मानव जीवन कैसे व किस में बीत रहा है यह चिंतन करते रहना चाहिए| बिना आधार व कारण के हम झगड़ा न करें तथा क्षमा धर्म का अभ्यास करें व शांति का जीवन जीयें | आदमी मरते समय पाप या धर्म दो चीजें ही साथ लेकर जाता है | हमें सोचना है कि हम क्या साथ में लेकर जाएँ |
दिनांक - २८ जनवरी २०१७ शनिवार
Source: © Facebook
News in Hindi
🔯 गुरुवचनों को अपनाये - जीवन सफल बनायें 🔯
#Acharyamahashraman #quotes #Tmc #suvichar #Thoughtoftheday
Source: © Facebook