Update
📢 सिलीगुड़ी: मर्यादा समवसरण
अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य से मर्यादा महोत्सव की मनोरम नयनाभिराम झलकियां।
02.02.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#jain #terapanth #tmc #Acharyamahashraman #Ahimsayatra #siliguri #Maryadamahotsav #program #news
Source: © Facebook
Source: © Facebook
🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - सिलीगुड़ी के साक्षात श्रवण से -
आर्हत वाड्मय का एक अंश है - मैं शरण को स्वीकार करता हूँ । हमारे मर्यादा पत्र में भी पांच सूत्रों का उल्लेख है। पहली शरण है - आज्ञा की शरण । आज्ञा - जिनेश्वर भगवान की, जो हमारे लिए सर्वोच्च होती है । आज हमारे बीच में कोई तीर्थंकर उपलब्ध नहीं है । ऐसे में आचार्य ही तीर्थंकर का प्रतिनिधत्व करने वाले होते है । दूसरी शरण है - मर्यादा की शरण । हम मर्यादा की शरण में रहें, उसका सम्मान करें व उसके प्रति निष्ठावान रहें । तीसरी शरण है - मैं आचार्य की शरण में जाता हूं । हम आचार्य के प्रति निष्ठावान रहें । गुरु आज्ञा तो अलग यदि गुरु का इंगित ही मिल जाय तो उसकी परिपालना हो । चौथी शरण - मैं संघ की, गण की शरण में जाता हूँ । संघ सदा बड़ा होता है और व्यक्ति उसके सामने छोटा । मैं तो स्वयं संघ की शरण में हूँ, क्योंकि आचार्य से भी संघ बड़ा होता है । संघ हित के सामने व्यक्ति हित गौण हो जाना चाहिए। पांचवी और सर्वोच्च शरण है - धर्म की शरण । हमारी आत्मा में व रोम रोम में धर्म की बात हो व मन में करुणा के भाव हो । हम हरियाली की हिंसा से भी बचें व जब दरवाजा बंद करते समय भी इस बात की जागरूकता रक्खें कि दरवाजे के बीच आकर किसी जीव की हिंसा न हो जाय । अपरिग्रह व संयम की चेतना जागृत हो । विनय व आचार भी हमारे जीवन में व्याप्त हो, यह काम्य है।
सिलीगुड़ी से आलेखित
दिनांक - 2 फरवरी, 2017
Source: © Facebook
News in Hindi
🔯 गुरुवचनों को अपनाये - जीवन सफल बनायें 🔯
#Acharyamahashraman #quotes #Tmc #suvichar #Thoughtoftheday
Source: © Facebook
🙏 जय जिनेन्द्र सा 🙏
दिनांक- 02-02-2017
तिथि: - माघ सुदी षष्टमी (06)
गुरुवार का *त्याग/पचखाण*
1> आज जलेबी खाने का त्याग करें।
जय जिनेन्द्र
प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं सभी से निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग आवश्य करे। छोटे छोटे त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
•••••••••••••••••••••••••
🙏तेरापंथ मीडिया सेंटर🙏
तेरापंथ धर्म संघ के समाचारों को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर लाइक करे 👇👇👇👇
https://m.facebook.com/TerapanthCenter
••••••••••••••••••••••••••