News in Hindi:
News in Hindi
Shri Maniprabhsagar ji ms. Vihar Program
पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरिजी म. सा. आदि ठाणा का विहार कार्यक्रम
Feb 8, 2017
Shri Maniprabhsagarji ms. पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरिजी म. सा. आदि ठाणा का विहार कार्यक्रम
पूज्यश्री का कार्यक्रम
पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य देव श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. पूज्य मुनि श्री मनितप्रभसागरजी म. पूज्य मुनि श्री मलयप्रभसागरजी म. ठाणा 3 एवं पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी म. पूजनीया बहिन म. डाँ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म. आदि ठाणा 11 ता. 12 जनवरी 2017 को सम्मेतशिखरजी से विहार कर परमात्मा महावीर की केवलज्ञान भूमि ऋजुबालिका पधारे। वहाँ से काकन्दी होते हुए ता. 25 जनवरी को गुणायाजी तीर्थ पधारे। पुन: वहाँ से विहार कर ता. 30 जनवरी को पावापुरी तीर्थ पधारे। जहाँ पूज्यश्री का ट्रस्ट मंडल की ओर से स्वागत किया गया।
ता. 31 जनवरी को वीरायतन, पावापुरी के निवेदन पर पूज्यश्री का वहाँ प्रवचन आयोजित हुआ। ता. 1 फरवरी को पावापुरी में पूज्यश्री की निश्रा में एक नूतन धर्मशाला का भूमिपूजन किया गया।
तीन दिनों की स्थिरता के पश्चात् विहार कर कुंडलपुर होते हुए ता. 3 फरवरी को राजगृही वीरायतन पधारे।
पूज्यश्री यहाँ 15 दिन बिराजेंगे, पूज्यश्री की निश्रा में ता. 17 फरवरी को अंजनशलाका प्रतिष्ठा होगी।
प्रतिष्ठा के पश्चात् पूज्यश्री विहार कर गुणायाजी होते हुए छत्तीसगढ की ओर विहार करेंगे।
संपर्क सूत्र-
द्वारा- श्री मोतीलालजी झाबक
मेसर्स झाबक ट्रेक्टर्स, कमासीपारा, सत्ती बाजार
पो. रायपुर- 491001 छ.ग.
संपर्क- मुकेश- 097843 26130
@ 098251 05823,
----------------
पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री मनोज्ञसागरजी म. सा. एवं मुनि नयज्ञसागरजी म. की निश्रा में बामणोर में प्रतिष्ठा उल्लासपूर्वक संपन्न हुई. अभी भाडखा गाव की और विहार किया है. फिर जैसलमेर के लिए विहार करेंगे.
-------------------------
पूज्य मुनि प्रवर श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. सा. एवं मुनि मनीषप्रभसागरजी म. जहाज मंदिर में बिराजमान है.
-------------------------
पूज्य मुनि श्री मयंकप्रभसागरजी म. मेहुलप्रभसागरजी म. आदि ठाणा पालिताना के श्री जिन हरि विहार धर्मशाला में बिराजमान है।
संपर्क 02848 252653, 094270 63069