News in Hindi
प्रेस नोट:- दिल्ली
29 अप्रैल 2017
अक्षय तृतीया महोत्सव पर दिल्ली बनी तपमय
पारणा महोत्सव का भव्य आयोजन
दिल्ली-अध्यात्म साधना केंद्र, महरौली में दिल्ली स्तरीय 'अक्षय तृतीया महोत्सव' का "शासन श्री" मुनि श्री सुमेरमल जी 'सुदर्शन' ठाणा-6 के सान्निध्य में भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शासन श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के पाठ से हुई। तत्पश्चात "नचिकेता" मुनि श्री अनुशासन कुमार जी ने "ॐ ऋषभाय नमः" मन्त्र का जप कराया जिससे पूरा माहौल ऋषभमय बन गया। इसी श्रृंखला में मुनि श्री तन्मय कुमार जी ने गीतिका का संगान किया, मुनि सौम्य कुमार जी ने अपने विचार रखे।
मुनि श्री जयंत कुमार जी ने उद्बोधन देते हुए कहा- वर्षीतप की साधना केवल बाह्य तपस्या नहीं है बल्कि आंतरिक निर्जरा की प्रेरणा भी है। शरीर को तपाने के साथ कषाय पर नियंत्रण करने की साधना चलती है तो अक्षय तृतीया का महत्व वर्षीतप करने वालो के सहित प्रत्येक श्रावक के लिए भी हो जाता है। स्वागत भाषण दिल्ली सभाध्यक्ष श्री गोविन्दराम बाफना एवं दिल्ली सभा के महामंत्री आसकरण जी आंचलिया, दक्षिण दिल्ली सभाध्यक्ष श्री उत्तमचंद गेलड़ा ने दिया। महासभा के उपाध्यक्ष ज्ञानचंद जी आंचलिया, अमृतवाणी के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, दिल्ली सभा उपाध्यक्ष एवं वर्षीतप तपस्वी श्री
सुशील जैन, तेमम दिल्ली की अध्यक्षा श्रीमति सरोज जैन, तेयुप दिल्ली के महामंत्री श्री सुभाष दुगड़, हरीश आंचलिया, श्रीमति सरोज सुराणा, विनीत मालू आदि गणमान्य वक्ताओं ने व पारिवारिक जनों ने गीतिका व विचार द्वारा अपने भाव व्यक्त किये।
दक्षिण दिल्ली सभा मंत्री मनोज जी खटेड ने सभी तपस्वीयों का परिचय दिया। कार्यक्रम के संयोजक हीरालाल जी गेलड़ा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व मंगलाचरण अभातेयुप की 'सरगम' के विजेता विकास सिंघी ने किया। तेमम की बहिनो द्वारा अभिनंदन गीत का संगान हुआ।
वर्षीतप पारणे के क्रम ने श्रीमति लक्ष्मी देवी मालू (12वां), श्रीमति हँसा सुराणा (6वां), श्री सुशील जैन (2वां), श्रीमति रेखा आंचलिया ने शासन श्री को इक्षु रस वेहराते हुए पारणा किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति दिल्ली की मंत्री कुसम जी लुनिया ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय, स्थानीय सभा-संस्थाओ के पदाधिकारियों की भी गरिमामय उपस्थिति रही। पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था। नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद आदि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रावक समाज सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक लोगो की विशेष उपस्थिति रही।
रिपोर्ट - सचिन कासिद
साभार - हीरालाल गेलड़ा
(मीडिया प्रभारी, दक्षिण दिल्ली सभा)