Update
कल दिनांक 22 मई की प्रात: 5.30 बजे त्रिलोकसंत पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार खांकरा से 12 किमी आगे रूद्र प्रयाग हेतु होगा......संजय जैन
कल दिनांक 22 मई की आहारचर्या रूद्रप्रयाग में काली कमली बाबा की धर्मशाला में होगी!
आचार्य श्री ससंघ का मंगल विहार बद्रीनाथ हेतु चल रहा है। आचार्य श्री ससंघ के बद्रीनाथ में 1 जून को प्रवेश की संभावना है और 4 जून को बद्रीनाथ से विहार किये जाने की सम्भावना है!
आचार्य श्री ससंघ के मंगल विहार में शामिल होकर धर्म लाभ लें......
News in Hindi
Video
Source: © Facebook
एबीपी न्यूज़ व आज तक चैनल पर तीन तलाक मुद्दे हो रही बहस में असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मुस्लिम समुदाय में प्रचलित महिलायों का जीवन बर्बाद करती तीन तलाक जैसी कुरीति को धार्मिक मुद्दा बनाकर जैन सल्लेखना (संथारा) विषय से जोड़ने का बेहूदा प्रयास किया जा रहा है.......विश्व जैन संगठन #VJSorg
ओवैसी ने आज तक चैनल पर हल्ला बोल डिवेट में बीजेपी के श्री सुब्रह्मण्यम स्वामी से भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा जैन संथारा पर रोक लगाने पर सवाल खड़ा किया!
ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ चैनल पर डिवेट में बीजेपी के डॉ संबित पात्रा से कहा कि क्या मोदी सरकार जिस तरह से तीन तलाक पर मुस्लिमो के पीछे पड़ी है, क्या इसी तरह जैनों की संथारा (सल्लेखना) का मुद्दा उठाएगी?
आज दिनांक 21 मई की सांय 4 बजे त्रिलोकसंत पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार चमदार से खांकर हेतु होगा......संजय जैन
आज का रात्रि विश्राम खांकर (श्रीनगर से 22km की दूरी पर) हेतु होगा।
आचार्य श्री ससंघ का मंगल विहार बद्रीनाथ हेतु चल रहा है। आचार्य श्री ससंघ के बद्रीनाथ में 1 जून को प्रवेश की संभावना है और 4 जून को बद्रीनाथ से विहार किये जाने की सम्भावना है!
आचार्य श्री ससंघ के मंगल विहार में शामिल होकर धर्म लाभ लें......
Source: © Facebook