News in Hindi
⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳
त्रिलोकसंत पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ अतिशय क्षेत्र श्री दिग. जैन मंदिर, वहलना (जिला मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश)में विराजमान है।🌹🌹
🌲प्रतिदिन के कार्यक्रम🌲
प्रातः 6:30 शौच
प्रातः 8:30 मंगल प्रवचन
प्रातः 10:30 आहार चर्या
दोपहर 12:00 सामायिक
दोपहर 3:00 से 4:30 तक स्वाध्याय और शंका समाधान
शाम 7:00 गुरु भक्ति और आरती
शाम 7:30 सामायिक
रात्रि 9:00 वैयावृत्ति
मुज़फ्फरनगर जैन औषधालय एवं श्री दिगम्बर जैन मंदिर नई मंडी व मुनीम कॉलोनी से प्रातः 8:00 AM बजे कमेटी द्वारा निशुल्क यातायात की व्यवस्था बहलना हेतु की गई है!
सम्पर्क सूत्र:
राजकुमार जैन
महामंत्री - अतिशय क्षेत्र, बहलना
मो 9760940130