News in Hindi
Video
आज 24 अगस्त को जैन एकता दिवस...
भारत के सकल जैन समाज के इतिहास में पहली बार लाखों लोगों ने दिनांक 24 अगस्त 2015 को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अतिप्राचीन जैन सल्लेखना / संथारा पर रोक लगाये जाने के विरोध में एक ही दिन पूरे देश एक साथ शांतिपूर्ण धरने - प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया!
विश्व जैन संगठन द्वारा द्वारा भी दिल्ली के जन्तर - मंतर व अन्य शहरों में धर्म रक्षा हेतु विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से "विशाल विरोध सभा" का सफल आयोजन किया गया!
विरोध सभा में सभी धर्मों के संतो ने जैन सल्लेखना / संथारा को अपना समर्थन दिया और न्यायालय को इसमें हस्तक्षेप न करने हेतु निवेदन किया!
संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन केन्द्रीय कानून मंत्री व अल्पसंख्यक मंत्री से मिलकर उन्ही सल्लेखना के विषय में जानकारी व ज्ञापन दिया! मंत्रियों ने जैन समाज की भावनाओं हेतु अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया!
उच्चतम न्यायालय द्वारा 31 अगस्त 2015 को राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी गयी!
सकल जैन समाज ने पंथवाद, संस्थावाद से ऊपर उठकर एक साथ एक आवाज में विरोध किया! वर्तमान में ऐसी ही एकता की आवशयकता है!
https://www.youtube.com/watch?v=eC1wOS4e_V4
अतिशय क्षेत्र वहलना (जिला मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) में मुजफ्फरनगर से आये स्कूल के बच्चों ने पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ के दर्शन किये और आचार्य श्री ने बच्चों को मार्गदर्शन व मंगल आशीर्वाद दिया....संजय जैन🌹🌹
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook