News in Hindi
*इस युग के युवाओ के चहेते,चर्या शिरोमणि,युवा आचार्य परम पूज्य 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज*
ससंघ सानिध्य में इंदौर महानगर में होगा एक भव्य आयोजन
*आध्यात्मिक श्रावक संस्कार शिविर*
आइये ओर लीजिये धर्म लाभ
26 अगस्त से 5 सितम्बर 2017
जहां एक साथ हजारो श्रावक लेंगे शिविर में भाग
ओर लेगे धर्म लाभ
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के मंगल सानिध्य मे
प्रातःकालीन बेला में ध्यान
सुबह 9 से 10:30 प्रवचन
आहार चर्या
दोपहर में 2:30 से 5 बजे
तत्वरसूत्र पर प्रवचन
शाम को आचार्य वंदना
रात्रि में 9:30 से10 बैयाबृत्ति
अन्य कार्यक्रम
योग प्रातः सनत जैन बोटु भैया छतरपुर
पूजन और अभिषेक
दोपहर में सामयिक
1:बजे से 2 30 बजे क्लाश
6:30 प्रतिक्रमण सामूहिक
आरती
सामयिक, ओर स्वाध्याय
तो तो सभी अवश्य पधारे ओर धर्म लाभ ले और आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी की विशुद्ध देशना जो आप के जीवन के लिए बहुत ही कल्याणकारी है।
तो पधारे श्रमण करे।
समवसरण जैन मंदिर कंचनबाग इंदौर बास्केटबॉल काम्प्लेक्स
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्रमण संस्कृति सेवा समिति
Source: © Facebook