Update
🔺परम आराध्य शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी ने क्षमापना दिवस के अवसर पर विशेष भावना की कि उदघोषणा
🔺तेरापंथ समाज की ओर से
आचार्य श्री शिवमुनि जी महाराज एवं आचार्य श्री रामलाल जी महाराज को "अध्यात्म ज्योति" अलंकरण से अलंकृत करने पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अभिव्यक्त की भावना
🔺तीनों संप्रदाय को एक ही तिथि को संवत्सरी मनाने का किया आह्वान
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
News in Hindi
अभातेयुप ने रचा नया इतिहास
●▬▬▬ஜஜ▬▬▬▬●
देश विदेश में एक समय एक साथ लाखो लोगो ने किया 2करोड़ 71 लाख से अधिक ने किया नवकार मंत्र का जाप ।
गोल्डन बुक्स आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा नाम दर्ज
देशभर में 350 से अधिक स्थानों पर आयोजत हुए इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में लाखों लोगो ने भाग लिया ।
●▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
प्रस्तुति - अभातेयुप JTN न्यूज
Source: © Facebook
👁🗨 ABTYP JTN NEWS BROADCAST
"""""""""""'""""""क्षमापना दिवस"""""""""""""
सम्मानित पाठक गण,
अभातेतुप जैन तेरापंथ न्यूज
सादर जय जिनेन्द्र । विगत वर्ष में ABTYP JTN NEWS द्वारा जो भी भूल/त्रुटि हुई हो तो संवत्सरी महापर्व के पावन अवसर पर खमतखामणा करते है।
परम् पूज्य आचार्य प्रवर के इंगित की आराधना में चूक हुई हो एवम साधू साध्वियो, समण- समणी, उपासक उपासिका, के प्रति अविनय हुआ हो, तो विनय पूर्वक खमत खामणा!
हम पर्युषण की पावन बेला में अंतर ह्रदय से अपनी कमियों, दुर्बलताओ को स्वीकारते हुए संकल्प करते है की क्रमश: इनसे मुक्त होने के लिए जागरूक रहेंगे!
- समाचार प्रसारण में विलम्ब हुआ हो ।
- आप द्वारा प्रेषित समाचार नहीं लगे हो ।
- समाचारों में कोई त्रुटि रही हो ।
- स्थानीय ग्रुप्स संचालन में अनुशासन हेतु कुछ कड़े मेसेज किए गए हो ।
- हमारे द्वारा किसी प्रकार का अनुचित व्यवहार हुआ हो ।
- वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी या मेसेज किया गया हो ।
तो आज के इस पावन मैत्री पर्व पर हम आप सभी से करबद्ध बारम्बार क्षमायाचना करते है।
प्रबुद्ध एवं क्षमाशील पाठक वर्ग ने सदैव सहिष्णुता का परिचय देते हुए हमारी हर त्रुटि को क्षमा किया है। एवं आज भी विगत वर्ष की समस्त त्रुटियों के लिए हमे क्षमा प्रदान करेंगे ऐसा विश्वास है।
|| धन्यवाद ||
समस्त अभातेयुप JTN परिवार
अभातेयुप जैन तेरापंथ समाचार
अभातेयुप का मिडिया उपक्रम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Source: © Facebook
क्षमापना दिवस के महान अवसर पर करुणानिधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने की विश्व के सभी जीवो से क्षमा याचना ।
जैन धर्म के सभी सम्प्रदायों से संवत्सरी महापर्व को एक साथ मनाने का किया आहवान।
आज के क्षमापना पर्व की अनमोल तस्वीरे गुरुदेव प्रवास स्थल राजरहाट कोलकत्ता से अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ द्वारा।
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook