Update
Real Eid Mubarak बकरा ख़रीदने के लिए रखे थे 60,000₹ -बाढ़ पीड़ितों का दर्द देखा तो मदद में लगा दिए.. 🙂✌️ #CrueltyfreeEid
Source: © Facebook
Update
किसी सज्जन ने आचार्यश्री जी से शंका व्यक्त करते हुए कहा कि-कुछ लोग व्रत लेकर छोड़ देते है या उनके व्रतों में शिथिलता आ जाती है। ऐसा किस कारण से होता है? #AcharyaVidyasagar #Digambara #Nirgrantha
आचार्य श्री जी ने कहा कि- मुख्य कारण तो इसमें चारित्र मोहनीय का उदय रहता है दूसरा स्वयं की पुरुषार्थ हीनता भी काम करती है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल शोरूम पर जाकर उत्साह के साथ बढ़िया कम्पनी की एक मोटरसाइकिल बड़े उत्साह के साथ खरीदकर लाता है। उसमें थोड़ा-सा पेट्रोल डला रहता है। जब गाड़ी चलाते-चलाते रिजर्व लग जाता है तो उसमें पुनः पेट्रोल भरना पड़ता है लेकिन इस बात का ज्ञान उस व्यक्ति को नहीं था वह मोटरसाइकिल को शोरूम पर वापिस करने पहुँच जाता है।वह दुकानदार देखता है और कहता है इस गाड़ी में कोई खराबी नहीं है।बस पेट्रोल भरवा लो।ठीक इसी प्रकार जो व्यक्ति साधू संगति,स्वाध्याय, बारह भावना आदि का चिंतन नहीं करता उसके व्रत छूट जाते है या उनमें शिथिलता आ जाती है। *एक बात हमेशा याद रखो-व्रत,नियम गाड़ी की तरह होते है और साधू संगति, भावना आदि पेट्रोल का काम करते हैं।*
इस संस्मरण से हमें शिक्षा मिलती है कि व्रत,नियम लेने के बाद गुरु के पास आते-जाते रहना चाहिए और प्रत्येक व्रत की पाँच-पाँच भावनाओं को हमेशा याद करते रहना चाहिए एवं निरन्तर स्वाध्याय करते रहना चाहिए।
🎧 www.jinvaani.org @ Jinvaani e-Storehouse, Be Blessed by Gem-trio!
Source: © Facebook
News in Hindi
🙁😷 #CrueltyfreeEid त्याग अपनी सबसे अज़ीज़ / प्यारी चीज़ का करना था.. जिससे मोह भाव कम हो.. लोग जीवो को क़त्ल करने लग गए.. काश कोई फ़रिश्ता इस धरती पर आज धरती का सीना फाड़ कर आजाता.. इन मूक पशुओं को बचाने.. लेकिन जिन धर्म कहता हैं.. इस दुनिया का कोई करता धरता नहीं हैं, अपना ही पूर्व कर्म उदय में आता हैं तो मरना /कटना पड़ता हैं.. हम कोई ऐसे काम या भाव ना करे जिससे हमें भीऐसे कटना पड़े.. आज क़त्ल होने वाले हर जीव को शांति की प्राप्ति हो.. रत्न त्रय प्राप्त हो.. यही भावना जिनेंद्र देव से करते हैं.. 🙏 #share Maximum plSs
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
#UttamTap #KshullakDhyansagar #Karanja 😇 #AcharyaVidyasagar
आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज के सरोवर से महकते पुष्प क्षुल्लक ध्यानसागर जी द्वारा जिनवाणी सुनने का अनूठा अवसर! कही चुक ना जाना.. सम्यक की गंध निकलती हैं इस पुष्प से.. 📚😍😇