Terapanth Mahila Mandal
Pollution Free Diwali with ABTMM
Fill the above form & pledge for an eco friendly diwali
No Crackers
A few moments of firecrackers, poison the entire atmosphere. The harmful pollutants like nitrogen dioxide, sulfur dioxide present in them cause problems related to respiratory problems such as asthma and bronchitis, as well as the violence of fire and air organisms. Also, Pollution from foreign firecrackers not only has an impact on the environment, but also affects the economic condition of the country. But by adopting some parameters, you can avoid these harmful pollutants. Let us take a resolution that this Diwali, will be a pollution free Diwali.
We can be proud of Diwali, but we should be ashamed of its pollution.
पटाखों का कुछ पल का मजा वातावरण में जहर घोल देता है। इनमें मौजूद नाइट्रोजन डाइआक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषक अस्थमा व ब्रान्काइटिस जैसी सांसों से संबंधी समस्याओं को जन्म देती हैं इसके साथ ही अग्नि काय एवं वायु काय के जीवों की हिंसा भी होती है। विदेशी पटाखों से प्रदूषण द्यूत गति से तो फैलता ही है, साथ ही देश की आर्थिक स्थिति पर भी बहुत असर होता है। लेकिन कुछ मापदंडों को अपनाकर, आप इन हानिकारक प्रदूषकों से बच सकते हैं।
आइये हम संकल्प लेते है कि प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएंगे।
दीवाली पर गर्व होना चाहिए, लेकिन इसके प्रदूषण से शर्मिंदा होना चाहिए।