News in Hindi
卐 *आत्म दृष्टि इंदौर उपनगर विहार यात्रा*卐
🌞👣 इंदौर से उदयपुर👣🌞
🗓 5 - 6 नवम्बर 2017 🗓
आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युगप्रधान ध्यानगुरु आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा.
युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा
प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा
श्रमण संघीय प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा
युवामनिषी मधुर गायक सहमंत्री श्री शुभम मुनि जी
प्रवचन प्रभाकर श्री शमित मुनि जी
हितमितभाषी श्री हितेंद्र ऋषि जी
मधुर गायक श्री निशांत मुनि जी
मधुर गायक श्री दर्शन मुनि जी
सेवाभावी श्री शाश्वत मुनि जी
साधनप्रिय श्री शुद्धेश मुनि जी
नवदीक्षित श्री शौर्य मुनि जी आदि
आदि ठाणा 12
🗓 दिनांक *5 - 6 नवंबर 2017* को प्रेस्टिज परिसर, प्रेस्टिज कालेज, यू जी कैम्पस, विजय नगर, स्कीम 74, इन्दौर - 452004 में विराजमान रहेंगे।
😷 दिनांक 6 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आत्म ध्यान साधना शिविर का आयोजन होगा।
📱 समाजरत्न लाला श्री नेमनाथ जैन,
09893032777
09303232777
*आचार्य श्री जी का आगे विहार रतलाम की ओर संभावित है।*
*युवाचार्य श्री जी का आगामी विहार शुजालपुर की ओर संभावित है।*
*प्रवर्तक श्री जी अभी इंदौर में ही विराजमान रहेंगे।*
✉ पत्राचार हेतु सम्पर्क सूत्र:-समाजरत्न लाला श्री नेमनाथ जैन, 30, जावरा कम्पाऊंड, एम.वाई.एच. रोड़, इन्दौर-452001 मध्य प्रदेश 09893032777, 09303232777
Contact Us:
🌏 www.jainacharya.org
📧 [email protected]
🌎 www.facebook.Com/shivmuni
🌎 www.twitter.com/jainacharya
🌎 www.blogger.com/acharyashivmuni
🎥 www.youtube.com/jainacharyaji
🖥 Android App: JAINACHARYA
📱 Contact No: 9350111542
प्रवचन प्रतिदिन
📺 पारस चैनल पर प्रातः 8:05 बजे से।
📺 अरिहंत चैनल पर सायं 6:40 बजे से।