Update
Video
Source: © Facebook
📣 #अहिंसा_यात्रा: गुरुवर का प्रेरणा पाथेय
अहिंसा यात्रा प्रणेता #आचार्य_श्री_महाश्रमण जी #लक्स_इंडस्ट्रीज_लिमिटेड, मालाबार पधारे। गुरुवर की मंगल सन्निधि से आज के विहार एवं #प्रवचन की अनुपम झलकियां एवं गुरुवर का #प्रेरणा पाथेय।
07.11.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#Jain #Terapanth #AcharyaMahashraman #AhimsaYatra #Tmc #News #Samachar #Westbengal #Bengal #kolkata #Chaturmas2017 #कोलकाता_चातुर्मास #Program #Calcutta #Kolkatacity #chaturmas #Vihar #hoogli #amritvani
📣 #अहिंसा_यात्रा: बढ़ते चरण
अहिंसा यात्रा प्रणेता #आचार्य_श्री_महाश्रमण जी #लक्स_इंडस्ट्रीज_लिमिटेड, मालाबार पधारे। गुरुवर की मंगल सन्निधि से आज के विहार एवं #प्रवचन कालीन अनुपम दृश्य।
07.11.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#Jain #Terapanth #AcharyaMahashraman #AhimsaYatra #Tmc #News #Samachar #Westbengal #Bengal #kolkata #Chaturmas2017 #कोलकाता_चातुर्मास #Program #Calcutta #Kolkatacity #chaturmas #Vihar #hoogli
Source: © Facebook
Video
आकाशवाणी ने लिया साक्षातकार ।
*धर्म गुरुओं पर ऐसा क्या बोला मुनि जयंत कुमार जी ने जो सबको सुनना चाहिए ।*
आकाशवाणी पर हुए विशेष इन्टरव्यू को सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
https://youtu.be/slZzHc1Z6EM
धर्म संघ के विडियो देखने के लिए आप चैनल को सब्सक्राइब करें और दोस्तों एवं रिश्तेदारों को सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित करें। धन्यवाद।
Please share with all the groups nd contacts
Update
हुगली पार कर #अहिंसा_यात्रा संग नव कीर्तिमान रचने को बढ़ चले #ज्योतिचरण
-मानवता के कल्याण को संकल्पित #महातपस्वी #आचार्य_श्री_महाश्रमण पहुंचे #डानकुनी
-#लक्स कंपनी आचार्य श्री के चरणरज से हुई पावन, कंपनी के मालिक व परिजन इस कृपा से हुए अभिभूत
-मन को निर्मल बनाने के लिए तपस्या का प्रयोग करने का आचार्यश्री ने दिया ज्ञान
-अपनी किस्मत पर इतराए कंपनी मालिकों ने भी दी अपनी हर्षित भावाभिव्यक्ति
- #आदर्श_साहित्य_संघ के #श्री_केशवप्रसाद_जी को दी गई #विदाई, आचार्यश्री ने दिया पावन #आशीर्वाद
07.11.2017 डानकुनी, #हुगली (पश्चिम बंगाल):- ऐतिहासिक कोलकाता चतुर्मास सुसम्पन्न कर जन कल्याण को निकले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, मानवता के मसीहा आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्योतिचरण एक बार पुनः गतिमान हो चुके हैं नव कीर्तिमान की स्थापना को और जन-जन में सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति की लौ को जागाने को।
मंगलवार को अखंड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी के ज्योतिचरण कोलकाता उत्तर कोलकाता स्थित खालसा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल से विहार कर हुगली नदी पर बने पुल को अपने चरणरज से पावन बनाते हुए इस पर स्थित हुगली जिले के डानकुनी में स्थित लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पधारे। महासंत के आगमन को लोकर पूरा लक्स परिवार अति उत्साहित नजर आ रहा था। लगभग दस बजे महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के चरणरज कंपनी के मुख्य द्वार तक पहुंचे तो कंपनी के मालिक परिवार सहित सभी कर्मचारियों को कार्यकर्ताओं को मानों ऐसी अमूल्य निधि प्राप्त हो गई, जो शायद उन्हें अब तक के जीवन में अप्राप्त थी। आचार्यश्री कंपनी परिसर के भीतर बने बील्डिंग में आज का प्रवास किया।
परिसर में ही बने प्रवचन पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने पावन आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आदमी के जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्त्व होता है। आदमी स्वच्छ होने के लिए नहाता है, दांत साफ करता है और भी विभिन्न प्रकार से बाहर की साफ-सफाई करता है। जैसे बाहर की सफाई और स्वच्छता का अपना महत्त्व होता है, उसी प्रकार भीतर की स्वच्छता का भी बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। तन के साथ मन की सफाई का अति महत्त्व है। आत्मा की सफाई तपस्या के द्वारा की जा सकती है। कितने-कितने जन्मों के पाप रूपी मैल को आत्मा से उतारने के लिए तपस्या की आवश्यकता होती है। जिस प्रकार तेज हवा सघन बादलों को छिन्न-भिन्न कर देती है, उसी प्रकार तपस्या के प्रभाव से पाप नष्ट हो जाते हैं।
शरीर, वाणी और मन की प्रवृत्ति शुभ योग में हो, तो वह तपस्या होती है। तपस्या में विभिन्न प्रकार की तपस्या होती है। भोजन का परित्याग करना भी तपस्या है। इन्द्रियों का संयम करना तपस्या है। ध्यान लगाना, स्वाध्याय करना आदि भी तपस्या का एक माध्यम है। तपस्या के द्वारा आदमी अपनी आत्मा से चिपके पाप रूपी मैल को साफ कर आत्मा को निर्मल बनाने का प्रयास कर सकता है। आचार्यश्री ने आदमी को कठिनाइयों में भी समता धारण करने की पावन प्रेरणा प्रदान की। मंगल प्रवचन के उपरान्त आचार्यश्री ने अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान कर लोगों को अहिंसा यात्रा के संकल्पों को स्वीकार करने का आह्वान किया तो इस कंपनी के मालिक श्री अशोक तोदी उपस्थित अन्य पारिवारिकजनों सहित कंपनी के कर्मियों ने हर्षित मन से आचार्यश्री से अहिंसा यात्रा के तीनों संकल्पों को स्वीकार किया।
आचार्यश्री की इस कृपा से अभिभूत कंपनी के मालिक श्री सुरेश गोयल, श्री अशोक तोदी, श्रीमती पद्मा सरावगी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री की यात्रा की मंगलकामना की। वहीं आचार्यश्री की मंगल सन्निधि में आदर्श साहित्य संघ में लंबी सेवा देने के उपरान्त निवृत्त हुए श्री केशव प्रसाद चतुर्वेदी को आदर्श साहित्य संघ के अध्यक्ष श्री विवेक कठौतिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह और चेक प्रदान किया। साथ ही उनके बारे में अपनी विचाराभिव्यक्ति दी। मुनिश्री विश्रुतकुमारजी ने भी उनके कर्तृत्व पर प्रकाश डाला। श्री केशव प्रसाद चतुर्वेदी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। आचार्यश्री ने उन्हें पावन आशीर्वाद प्रदान किया।
#jain #terapanth #AcharyaMahashraman #tmc #Pravachan #ahimsayatra #hoogli
Source: © Facebook
News in Hindi
🙏 #जय_जिनेन्द्र सा 🙏
दिनांक- 07-11-2017
तिथि: - #माघशीर्ष कृष्णा #चतुर्थी (04)
#मंगलवार त्याग/#पचखाण
★आज #चाउमीन खाने का त्याग करे।
••••••••••••••••••••••••••
जय जिनेन्द्र
#प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं। सभी से #निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग अवश्य करे। छोटे छोटे #त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की #आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
#jain #jaindharam #terapanth
•••••••••••••••••••••••••
🙏तेरापंथ मीडिया सेंटर🙏
🔯 गुरुवर की अमृत वाणी 🔯
#AcharyaMahashraman #quotes #Tmc #Hindi #suvichar #Thoughtoftheday
Source: © Facebook
★ #साध्वी श्री का मंगल #विहार।
🔘 #नोखा
★ #रक्तदान शिविर आयोजित।
🔘 #विशाखापट्टनम
★ #मुनि श्री का मंगल विहार।
🔘 #कांटाबांजी
★ #मंगल_भावना समारोह।
🔘 #हिसार
🔘 #कांटाबांजी
🔘 #जयपुर
★ आध्यात्मिक मिलन।
🔘 #शाहदरा, #दिल्ली
06.11.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
#jain #tmc #news #terapanth #samachar #mangalbhawana #adhyatmikmilan #raktdan #vihar
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook