News in Hindi
पूज्यश्री का कार्यक्रम
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 8 बीकानेर चातुर्मास के पश्चात् विहार कर बिकमपुर पधारेंगे। जहॉं उनकी पावन निश्रा में ता. 15 नवम्बर 2017 को महावीर स्वामी जिन मंदिर एवं मणिधारी जिनचन्द्रसूरि दादावाडी की प्रतिष्ठा होगी।
वहॉं से ता. 16 को विहार कर पुनः बीकानेर पधारेंगे। जहॉं ता. 26 नवम्बर को उनकी निश्रा में तुलसी विहार स्थित श्री पार्श्वनाथ मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
वहॉं से विहार कर नागोर, फलोदी होते हुए बालोतरा, सिणधरी पधारेंगे। वहॉं से नाकोडा, जसोल, सिवाना, मोकलसर होते हुए ता. 5 जनवरी 2018 को जहाज मंदिर मांडवला पधारेंगे। लगभग 10-12 दिनों की स्थिरता के पश्चात् विहार कर चितलवाना पधारेंगे। जहॉं संघवी लाधमलजी मावाजी मरडिया परिवार द्वारा निर्मित विद्यालय का उद्घाटन होगा।
वहॉं से पूज्यश्री सांचोर पधारेंगे। वहॉं श्री शांतिनाथ जिन मंदिर प्रतिष्ठा का रजत जयंती महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा। 25 वर्ष पहले पूज्यश्री की निश्रा में ही इस मंदिर का भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा। त्रिदिवसीय यह समारोह 28 से 30 जनवरी 2019 तक चलेगा। ध्वजा समारोह 29 जनवरी को होगा।
वहॉं से पूज्यश्री चौहटन होते हुए बाडमेर की ओर विहार करेंगे, जहॉं पूज्यश्री की निश्रा में ता.11 फरवरी को प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
वहॉं से विहार कर पूज्यश्री बालोतरा पधारेंगे, जहॉं 21 फरवरी को श्री केशरियानाथ जिन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न होगी। वहॉं से विहार कर पूज्यश्री नोरवा जिनकुशल हेम विहार धाम तीर्थ, पाली होते हुए ब्यावर पधारेंगे। वहॉं श्री चन्द्रप्रभ मंदिर की प्रतिष्ठा ता. 4 मार्च को करवाकर बिजयनगर की ओर विहार करेंगे, जहॉं 12 मार्च को अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न करवायेंगे। वहॉं से पूज्यश्री गुलाबपुरा, धनोप, देवलिया, सराणा, फतेहगढ, मालपुरा होते हुए जयपुर पधारेंगे, जहॉं 19 अप्रेल को मुनिसुव्रतस्वामी जिन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा होगी। साथ ही 22 अप्रेल को मानसरोवर मंदिर की प्रतिष्ठा होगी। वहॉं से विहार कर पूज्यश्री अजमेर, बिजयनगर, भीलवाडा होते हुए चित्तौड पधारेंगे, जहॉं 6 मई को नाकोडा पार्श्वनाथ तलेटी मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा होगी। वहॉं से निम्बाहेडा प्रतिष्ठा करवाकर मंगलवाड चौराहा की प्रतिष्ठा 13 मई को करवायेंगे।
संपर्क सूत्र मुकेश प्रजापत- 79871 51421 संपर्क- मुकेश- 097843 26130 @ 098251 05823, ----------------
पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री मनोज्ञसागरजी म. सा. मुनि कल्पज्ञसागरजी म. मुनि श्री नयज्ञसागरजी म. चौहटन में चातुर्मासार्थ बिराजमान है।
-------------------------
पूज्य मुनि प्रवर श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. सा. एवं मुनि मनीषप्रभसागरजी म. दिल्ली महानगर में चातुर्मासार्थ बिराजमान है।
पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 8 बीकानेर चातुर्मास के पश्चात् विहार कर बिकमपुर पधारेंगे। जहॉं उनकी पावन निश्रा में ता. 15 नवम्बर 2017 को महावीर स्वामी जिन मंदिर एवं मणिधारी जिनचन्द्रसूरि दादावाडी की प्रतिष्ठा होगी।
वहॉं से ता. 16 को विहार कर पुनः बीकानेर पधारेंगे। जहॉं ता. 26 नवम्बर को उनकी निश्रा में तुलसी विहार स्थित श्री पार्श्वनाथ मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
वहॉं से विहार कर नागोर, फलोदी होते हुए बालोतरा, सिणधरी पधारेंगे। वहॉं से नाकोडा, जसोल, सिवाना, मोकलसर होते हुए ता. 5 जनवरी 2018 को जहाज मंदिर मांडवला पधारेंगे। लगभग 10-12 दिनों की स्थिरता के पश्चात् विहार कर चितलवाना पधारेंगे। जहॉं संघवी लाधमलजी मावाजी मरडिया परिवार द्वारा निर्मित विद्यालय का उद्घाटन होगा।
वहॉं से पूज्यश्री सांचोर पधारेंगे। वहॉं श्री शांतिनाथ जिन मंदिर प्रतिष्ठा का रजत जयंती महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा। 25 वर्ष पहले पूज्यश्री की निश्रा में ही इस मंदिर का भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा। त्रिदिवसीय यह समारोह 28 से 30 जनवरी 2019 तक चलेगा। ध्वजा समारोह 29 जनवरी को होगा।
वहॉं से पूज्यश्री चौहटन होते हुए बाडमेर की ओर विहार करेंगे, जहॉं पूज्यश्री की निश्रा में ता.11 फरवरी को प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
वहॉं से विहार कर पूज्यश्री बालोतरा पधारेंगे, जहॉं 21 फरवरी को श्री केशरियानाथ जिन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न होगी। वहॉं से विहार कर पूज्यश्री नोरवा जिनकुशल हेम विहार धाम तीर्थ, पाली होते हुए ब्यावर पधारेंगे। वहॉं श्री चन्द्रप्रभ मंदिर की प्रतिष्ठा ता. 4 मार्च को करवाकर बिजयनगर की ओर विहार करेंगे, जहॉं 12 मार्च को अंजनशलाका प्रतिष्ठा संपन्न करवायेंगे। वहॉं से पूज्यश्री गुलाबपुरा, धनोप, देवलिया, सराणा, फतेहगढ, मालपुरा होते हुए जयपुर पधारेंगे, जहॉं 19 अप्रेल को मुनिसुव्रतस्वामी जिन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा होगी। साथ ही 22 अप्रेल को मानसरोवर मंदिर की प्रतिष्ठा होगी। वहॉं से विहार कर पूज्यश्री अजमेर, बिजयनगर, भीलवाडा होते हुए चित्तौड पधारेंगे, जहॉं 6 मई को नाकोडा पार्श्वनाथ तलेटी मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा होगी। वहॉं से निम्बाहेडा प्रतिष्ठा करवाकर मंगलवाड चौराहा की प्रतिष्ठा 13 मई को करवायेंगे।
-------------------------
पूज्य मुनि प्रवर श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. सा. एवं मुनि मनीषप्रभसागरजी म. दिल्ली महानगर में चातुर्मासार्थ बिराजमान है।