Update
25 नवंबर 2017, शनिवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
◆ परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ मैथन (झारखंड) से विहार करके Donbosco School रामकनाली (निरसा) झारखंड पधारेंगे।
पूर्व भारत:-
● उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी ठाणा-3 जगतपुर से भागलपुर होते हुए बांका की ओर विहार करेंगे।
उत्तर भारत:-
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी शुभप्रभा जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 अजित जी जैन के निवास स्थल,सेक्टर 13, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
●साध्वी श्री चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री मुनिश्री सुमेरमल ' सुदर्शन' ठाणा 6 गोयल श्रद्धा निवास - सी 14 ग्रीन पार्क लेन, नई दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री मुनिश्री विजयकुमार जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, के-13 मॉडल टाउन, दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी ठाणा 4, श्री विनोद जैन के निवास स्थान बी.के -80, वेस्ट शालीमार बाग, दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री रविप्रभा जी ठाणा 4, ओसवाल भवन, बी69 विवेक विहार फेज -2 दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी अशोकश्री जी ठाणा 5, श्री हंसराज जी बोथरा के निवास स्थान, बी 178 गुजरांवाला टाउन 1 (मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के नज़दीक) दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6, गांव मसीता डाहनी से विहार करके तेरापंथ भवन, फतेहाबाद,हरियाणा पधारेंगें।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, गांव बांद्रा से विहार करके तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब पधारेंगें।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, पातड़ां से विहार करके गांव जोगेवाला,पँजाब पधारेंगें।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4,हरिनन्दन जी के निवास स्थल, गांव छाजला से विहार करके तेरापंथ भवन, लहरागागा,पंजाब पधारेंगे एवम साध्वीश्री कमलरेखा जी आदि ठाणा 3 से आध्यात्मिक मिलन होगा।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मंजूप्रभा जी ठाणा 4,गांव बुआन से विहार करके तेरापंथ भवन, भुना, हरियाणा पधारेंगें।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4, श्री मग्गर मल जी के गोडाउन से विहार करके जट्टा के भट्टे, भिक्खी रॉड, पंजाब पधारेंगें।
पश्चिम भारत:-
● शासन श्री साध्वी श्री कमलप्रभा जी ठाणा 5 श्री लक्ष्मी लाल जी गांधी के निवास F - 3, बसंत विहार भीलवाड़ा विराज रहे है ।
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां " आदि ठाणा -3 व समण सिद्धप्रज्ञ जी थला से विहार कर तेरापंथ भवन, करेड़ा पधारेंगे।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी आदि ठाणा तेरापंथ भवन अमरनगर,जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा-4 मघवा स्मारक सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।
● मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2 श्री जिनेश्वर सा संजय सा तातेड़ 15-16 नंदन वन ग्रीन ख़ेमे का कुआँ गुलाब नगर के सामने, पाल रोड़ जोधपुर पधारेंगे।
दक्षिण भारत:-
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ श्री रामलालजी श्यामलाल जी राम मूर्ति नगर (शांति लेआउट टी सी पाल्या मेंन रोड) से विहार करके आउलहल्ली, होसकोटे से 6km पहले पधारेंगे ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ तेरापंथ सभा भवन, होसुर (तमिलनाडु) विराजेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ श्री मुकेश जी चन्द्रेश जी मांडोत के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ घेहरिलाल जी कटारिया, पांडुपुरा के निवास स्थान से विहार कर Aralakuppe ग्राम KPS Main Road पधारेंगे ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ हेम गंगोत्री यूनिवर्सिटी (हासन) से विहार कर शांति ग्राम स्कूल, हासन - बैगलोर हाइवे रोड (कर्नाटक) पधारेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ विकनुर गवर्मेन्ट स्कूल, नागपुर रोड - हैदराबाद से विहार करके जगद्मपल्ली मन्दिर, नागपुर रोड, तेलंगाना - हैदराबाद विराजेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - तिरूपुर से विहार कर प्रदीप जी बोथरा के यहां विराजेंगे ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ अनिल जी जैन Jaledha Nagar - Palakkad से विहार करके KAV Auditorium, Mundur केरला पधारेगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ हरीश जी मारलेचा पड़प्पै के निवास स्थान से विहार कर वण्डलूर (तमिलनाडु) पधारेंगे ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ नौरतनमल जी डागा, शिवकाशी के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ प्रिन्स अपार्टमेन्ट, तण्डियारपेट - चेन्नई से विहार कर SVS जैन भवन पधारेंगे ।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
तेरापंथ धर्मसंघ के विश्वस्त सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क ABTYP JTN के ऑफिशियल फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें: 👇🏻
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
Source: © Facebook
Jain Terapanth News
Jain Terapanth News posts religious news and pravachans of H.H. Acharya Mahashramanji.
http://www.jainterapanthnews.in
News in Hindi
*पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ चलबलपुल गीताजली मेरीज हॉल से लगभग 12 कि.मी का विहार कर झारखंड राज्य के धनबाद जिले के मैथन स्थित डी.भी.सी. उच्च विद्यालय पधारें*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
🔺झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र मैथन पधारेंगे पूज्य प्रवर
🔺आज के विहार की लाइव तस्वीरें: ABTYP JTN
Source: © Facebook