Update
6 दिसंबर 2017, बुधवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
☆ परम पूज्य आचार्य महाश्रमण जी अपने धवल सेना के साथ ASHOK BUILDCON, लोहा पट्टी - झारखंड से विहार कर जैन मिलन मन्दिर, SEC- 2D, चास- बोकारो पधारेंगे ।
पूर्व भारत:-
● मुनि श्री आलोक कुमारजी ठाणा - 3 देवग्राम से विहार कर पलासी,(पश्चिम बंगाल) पाधरेंगे।
● मुनिश्री कमलकुमार जी, मुनिश्री अशोककुमार जी ठाना २
आज श्री विनोद जी चोपड़ा के निवास स्थान चास में विराज रहे हैं।
उत्तर भारत:-
● मुनि श्री विनयमुनि जी आलोक ठाणा-3, तेरापन्थ भवन, चंडीगढ़, में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा-5, ए ब्लॉक से विहार करके कत्था फैक्ट्री, रोहतक, हरियाणा पधारेंगें।
● शासन श्री साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, जैतो मंडी, पंजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, टोहाना,हरियाणा में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4,तेरापंथ भवन,भिक्खी, पंजाब में विराजमान हैं।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी कुन्दनरेखा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वी श्री मंजू प्रभा जी ठाणा-4, बी, डी, कॉटन मिल से विहार करके तेरापंथ भवन, कटला, हिसार, हरियाणा पधारेंगें एवम शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6 व साध्वी श्री कंचनकुमारी जी आदि ठाणा 4 से आध्यत्मिक मिलन होगा।
● साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 श्री देवराज जैन जी के निवास स्थान 988-989,सेक्टर 14, हिसार में विराज रहे है।
पश्चिम भारत:-
● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 जैन स्थानक, अम्बाजोगाई, जिल्हा बीड, (महाराष्ट्र) विराज रहे है।
● मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-2 लहरिया रिसोर्ट से विहार करके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चोखा गांव पधारेंगे।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी आदि ठाणा तेरापंथ भवन अमरनगर,जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा-4 मघवा स्मारक सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।
● मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी व सहवर्ती मुनि श्री पद्म कुमार जी थामला में विराज रहे हैं।
● साध्वी श्री मंगल प्रभा जी आदि ठाणा4, झांझडा फार्म हाउस, विनायक कॉलेज के सामने, पचार से विहार कर भैरव मंदिर के पास, कालवाड़ (जोबनेर-जयपुर रोड) पधारेंगे।
● साध्वी श्री सोमयशा जी ठाणा 4 रामा मंडी से विहार करते हुए लूनकरनसर पधारेंगे।
दक्षिण भारत:-
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ इंदरचंद जी, धर्मीचंद जी धोका, होसकोटे के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ होसुर से विहार करके होसुर, कृष्णागिरी रोड पर होसुर से 07/30 किमी की दुरी पर विराजेगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ चुनिलाल जी, सतीश जी पोरवार के निवास स्थान से विहार कर श्री मीठालाल जी, ललित जी मांडोत, मलेश्वरम - बैंगलोर के यहां विराजेंगे ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ महेंद्र जी नाहर, ईत्तगेगुड - मैसूर के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ श्रवणबेलगोला के महावीर भवन से विहार कर सूडंलली गाँव स्कूल पधारेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ तिरुपती तिरूमला देव स्थान, बालकोंडा से विहार कर संगमहाल, बशापुर पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ५ Govt Higher secondry school, Timachipuram से विहार करके K R R Mandapam, Patvaythally, पटवा तले, Trichy road पधारेंगे।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ राजेश जी बैद - कालीकट के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ जैन भवन - तिरूकलिकुण्ड्रम विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ सातुर कोविलपट्टी हाइवे पर सातुर के बाहर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से विहार कर VSS COMPLEX, NEAR SSD COLLEGE, सातुर- कोविलपट्टी रोड - तमिलनाडु पधारेंगे ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ निर्मल जी, विनोद जी बाँठिया, एनूर के यहाँ विराज रहे हैं ।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
गुजराती में एक कहावत प्रचलित है *बोले ऐना बोर बेचाय*जो बोलता है वह बिकता है
*आज नरेंद्र मोदी अपनी आवाज़ से लोगो का दिल जीत रहे है*
*अमिताभ बच्चन* की यह लाइन *सज्जनो और देवियों* सुनने में कितना अच्छा लगता है
*क्या आप भी इसी तरह अपनी आवाज से असीमित उपलब्धियां प्राप्त करना चाहते है*
तो आपके लिए
*अभातेयुप ला रहा है एक नया आयाम*
*CONFIDENT PUBLIC*
*SPEAKING*
*FIRST SEMINAR*
*AT
*VIJAY NAGAR BANGLORE*
*HOST BY TERAPANTH* *YUVAK PARISHAD* *VIJAYNAGAR* *BANGLORE*
*सीमित संख्या होने से आपसे निवेदन है कि जल्दी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर ले*
*तारीख है*
*23-24-25 दिसंबर*
*लिंक*
https://goo.gl/forms/ihjGSli8YFnzPnmy2
*आपसे विशेष निवेदन है कि यदि आपके क्षेत्र में कोई अच्छे वक्ता है तो उन्हें जरूर प्रेरित करे एवं स्थानीय ग्रुप में यह मैसेज जरूर भेजे.*
*विमल कटारिया--अध्यक्ष*
*संदीप कोठारी--महामंत्री*
*संपर्क सूत्र*
*केंद्रीय संयोजक*
*महेश बाफना*
*9821031281*
*केंद्रीय सह संयोजक*
*दिनैश बुरड़*
*9825887321*
www.jainterapanthnews.in
*प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
CONFIDENT PUBLIC SPEAKING
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद दिनांक 23-24-25 दिसंबर 2017 को CONFIDENT PUBLIC SPEAKING seminar का आयोजन विजयनगर बैंगलोर में करने जा रही है। यद?...
Source: © Facebook
Update
*पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा से लगभग 12 कि. मी. का विहार करके तलमुछु पधारे।*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
News in Hindi
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्य तुलसी दीक्षा दिवस पर त्यागमय भेंट।
7 दिसम्बर को एक प्रहर चोविहार प्रत्याख्यान का आयोजन सभी शाखा मंडल में किया जा रहा है।
आइये इस त्याग में एक पूर्णाहुति अपनी तरफ से भी करे।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
♦दैनिक मुख्य प्रवचन 04 दिसम्बर, 2017
-ज्ञान, दर्शन और चारित्र का निरंतर विकास करने की आचार्यश्री ने दी पावन प्रेरणा
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
♦नवप्रभात के प्रथम दर्शन
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज 05 दिसम्बर, 2017
Source: © Facebook