Update
भैक्षव शासन की शरण मिली है
जीवन की कली खिली है
जिन शासन गरिमा अपरम्पार है
ओ संतो! मर्यादा निष्ठा शुभ संस्कार है
परम पावन, मर्यादा के शिखर पुरूष आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में आयोजित होगा!!
तेरापंथ का महाकुंभ 154वां मर्यादा महोत्सव
कटक, ओड़िशा की पावन धरा पर
दिनांक: 22, 23, 24 जनवरी 2018
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
● अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप सिंधनूर द्वारा दक्षिणांचल युवा सम्मेलन..."अवसर"
● उत्तर कर्नाटक स्तरीय सामायिक कार्यशाला
● अभातेयुप का मानव सेवा को समर्पित उपक्रम
"आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर" का भव्य उद्घाटन
● पावन सान्निध्य: आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी!
● दिनांक: 16-17 दिसम्बर 2017
प्रसारक: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
8 दिसंबर 2017, शुक्रवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
☆ परम पूज्य आचार्य महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ चास- बोकारो विराज रहे है ।
◆ शासन स्तम्भ मंत्री मुनिप्रवर श्री सुमेर मल जी स्वामी आदि ठाणा मिलाप भवन, जौहरी बाजार जयपुर विराज रहे है।
पूर्व भारत:-
● मुनि श्री आलोक कुमारजी ठाणा - 3 रेजीनगर से विहार कर बेलडांगा, पश्चिम बंगाल पधारेंगे।
उत्तर भारत:-
● मुनि श्री विनयमुनि जी आलोक ठाणा-3, तेरापन्थ भवन, चंडीगढ़, में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा-5, सांपला से विहार कर के बहादुरगढ़ सेक्टर 6, हरियाणा पधारेंगें।
● शासन श्री साध्वीश्री विद्यावती जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, जैतो मंडी, पंजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4, तेरापन्थ भवन, टोहाना,हरियाणा में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4,तेरापंथ भवन,भिक्खी, पंजाब में विराजमान हैं।
● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी कुन्दनरेखा जी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 व शासनश्री साध्वी चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6,साध्वी श्री कंचनकुमारी जी आदि ठाणा 4 व साध्वी श्री मंजू प्रभा जी ठाणा-4, तेरापंथ भवन, कटला, हिसार में विराज रहे है।
● साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन से विहार कर तेरापंथ भवन,कटला में विराजेंगे।
● साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 श्री देवराज जैन जी के निवास स्थान 988-989,सेक्टर 14, हिसार में विराज रहे है।
पश्चिम भारत:-
● मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी व सहवर्ती मुनि श्री पद्म कुमार जी थामला में विराज रहे हैं।
● शासन श्री साध्वी श्री धन श्री जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन किशनगढ में विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री अमित प्रभा जी आदि ठाणा अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर जयपुर विराज रहे है।
● साध्वी श्री मंगल प्रभा जी आदि ठाणा4, भम्बोरी गांवसे विहार कर मंगलम सिटी से 2km पहले (जोबनेर-जयपुर रोड) पधारेंगे।
● शासन श्री साध्वी रामकुमारीजी ठाणा 6 न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में विराज रहें हैं।
● साध्वी रतिप्रभाजी ठाणा 3
न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में विराज रहें हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी आदि ठाणा तेरापंथ भवन अमरनगर,जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा-4 मघवा स्मारक सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।
● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 जैन स्थानक, अम्बाजोगाई, जिल्हा बीड, महाराष्ट्र विराज रहे है।
● शासन श्री ललितप्रभाजी आदि सहवर्ती साध्वीवृन्द का विहार अमलसाड़ वस्तिमलजी के निवासस्थान से काछोली ग़ांव में गौतमजी भटेवरा के निवासस्थान तक होगा ।
दक्षिण भारत:-
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ इंदरचंद जी, धर्मीचंद जी धोका, होसकोटे के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ Kaamandodi school से विहार कर Hill top granite factory पधारेंगे।
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ तेरापंथ भवन गांधीनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ महेंद्र जी नाहर, ईत्तगेगुड - मैसूर के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ जूटनहली सरकारी स्कूल से विहार कर देवराज जी, मतीघटा गाँव पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ५ सरकारी प्राथमिक विद्यालय अलूरे तिरछी रोड से विहार करके प्रेमचंद जी सुराणा के यहाँ विराजेंगे ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ राजेश जी बैद - कालीकट के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ जैन भवन - तिरूकलिकुण्ड्रम विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ कोविलपट्टी विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ तिरुमला मन्दिर, सोन, नागपुर रोड, हैदराबाद से विहार कर निर्मल, चौरस्ता के पास, नागपुर रोड, हैदराबाद पधारेंगे ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ ऐनुर से मिजुर के रास्ते मे ATHIPATTU से विहार कर तेरापंथ सभा भवन, मिंजुर पधारेंगे ।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
श्री पशुपतिनाथ सिंह (सांसद) ने किया आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय का अवलोकन
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
हार्दिक श्रद्धांजलि
श्री नवीन जैन (ABTYP JTN सम्पादन टीम सदस्य)
शोकाकुल: ABTYP JTN परिवार
Source: © Facebook
News in Hindi
देवलोक गमन
🔺 श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र में साध्वी ऋजुश्री जी का आज दिनांक 7 दिसंबर 2017 को सुबह 8 बजकर 25 मिनिट पर देवलोक गमन हो गया है।
🔺 वैकुंठी यात्रा आज दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर मालू भवन से निकलेगी।
श्रद्धा प्रणत: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ परिवार
Source: © Facebook
*परमपूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह,बोकारो*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
देवलोक गमन
🔺 श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र में साध्वी ऋजुश्री जी का आज दिनांक 7 दिसंबर 2017 को सुबह 8 बजकर 25 मिनिट पर देवलोक गमन हो गया है।
🔺 वैकुंठी यात्रा आज दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर मालू भवन से निकलेगी।
श्रद्धा प्रणत: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ परिवार
🔺 नव प्रभात के प्रथम दर्शन
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
7/12/17
Source: © Facebook
✅ ✅
अभातेमम द्वारा एक अनोखा आयोजन किया जा रहा है (दिनांक 7 दिसम्बर 2017) जिसके अंतर्गत गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के दीक्षा जयंती पर सभी भाई-बहन "एक प्रहर का चौविहार प्रत्याख्यान" करेंगे।
Mission Tyag 5000+ भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि हम सब भी इस त्याग प्रत्याख्यान में सहयोगी बनें और स्वयं का आत्मकल्याण करें।
त्याग प्रत्याख्यान के नियम
✅ चौविहार त्याग में खाना और पानी दोनों ही ग्रहण नही करना है।
✅सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच में 3 घण्टे 15 मिनट चौविहार त्याग करना है।
✅घर में, आफिस में, यात्रा में, किसी भी स्थान पर रहकर त्याग प्रत्याख्यान किया जा सकता है।
✅देश के अलग अलग स्थान में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अलग अलग है। सामान्य रूप से आप 3.15 घंटो का त्याग करें।
मिशन त्याग 5000+
प्रसारक - अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
🔺 नव प्रभात के प्रथम दर्शन
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
7/12/17
Source: © Facebook