Update
गंदगी नहीं, बंदगी साथ ले जाने का प्रयास करे आदमी: #आचार्य_श्री_महाश्रमण
-बेलाकुड़ी से लगभग #13_किलोमीटर का किया विहार
-#पुरुलिया स्थित बंगाल #इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी #महातपस्वी के चरणरज से हुआ पावन
-धर्म की पोटली बांधने के लिए #अध्यात्म की साधना का #आचार्यश्री ने दिया पावन संदेश
-संकल्पत्रयी संग पुरुलिया वासियों ने श्रीमुख से स्वीकार की #गुरुधारणा
-हर्षित पुरुलिया के श्रद्धालुओं ने दी अपनी भावाभिव्यक्ति, प्राप्त किया पावन #आशीर्वाद
11.12.2017 पुरुलिया (#पश्चि_बंगाल):- हमारे जीवन में दो तत्त्वों का योग है। एक है चैतन्य और दूसरा है निर्जीव पदार्थ। शरीर हमें दिखाई दे रहा है, यह वास्तव में निर्जीव है। चैतन्य अलग है और शरीर अलग है। जब दोनों का संगम हो जाता है तो यह शरीर सजीव हो जाता है। जिस प्रकार शरीर को पोषण दिया जाता है तो चैतन्य को भी पोषण दिया जाना चाहिए। चैतन्य को आध्यात्मिकता की खुराक चाहिए और वह खुराक/पोषण साधना से प्राप्त होती है। इसलिए आदमी को इस दुर्लभ मानव जीवन का लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए और चैतन्य को आध्यात्मिकता की खुराक देने के लिए साधना का प्रयास करना चाहिए। इसके द्वारा आदमी धार्मिकता की पोटली भी तैयार कर सकता है जो उसके आगे के जीवन में काम आ सकता है। उक्त जीवनोपयोगी ज्ञान की बातें जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, अहिंसा यात्रा के प्रणेता, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी ने सोमवार को पुरुलिया के बंगाल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रदान कर उन्हें अपने जीवन का अच्छा लाभ उठाने का पावन पाथेय प्रदान किया।
सोमवार को अहिंसा यात्रा व धवल सेना के साथ बेलाकुड़ी स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन गल्र्स स्कूल से लगभग 13 किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री महाश्रमणजी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पधारे। अपने आराध्य को अपने नगर में पाकर पुरुलियावासी आह्लादित थे। उन्होंने आचार्यश्री का भावभीना अभिनन्दन किया। स्वागत जुलूस के साथ आचार्यश्री नगर स्थित बंगाल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के प्रांगण में पधारे। यहां उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने अपनी अमृतवाणी का रसपान कराते हुए कहा कि 84 लाख जीव योनियों में यह मानव जीवन दुर्लभ है। आदमी को इस जीवन का लाभ उठाना चाहिए और आध्यात्मिक साधना के द्वारा अपनी आत्मा का कल्याण करने का प्रयास करना चाहिए। आदमी अपने जीवन में धर्म की साधना कर ले, और धर्म की पोटली तैयार कर ले जो उसके साथ आगे जाएगी और उसका कल्याण करने वाली बन सकती है। धन-दौलत आदमी के साथ नहीं जाता, आदमी का कर्म आदमी के साथ जाता है। इसलिए आदमी को आध्यात्मिक साधना के द्वारा आत्माशुद्धि तथा आत्मा के कल्याण का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ जीवन सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति का भाव हो और आदमी उनका अनुपालन करे तो यह जीवन भी सुख और शांति से परिपूर्ण हो सकता है।
आचार्यश्री ने पुरुलियावासियों को अहिंसा यात्रा की अवगति प्रदान कर जब इसके तीनों संकल्पों को स्वीकारने का आह्वान किया तो उपस्थित श्रद्धालुओं सहित इंस्टीट्यूट के छात्रों व अन्य ग्रामीणों ने भी सहर्ष संकल्पों को स्वीकार किया। आचार्यश्री तेरापंथी परिवारों पर भी अपनी विशेष अनुग्रहवृष्टि करते हुए उन्हें अपने श्रीमुख से सम्यक्त्व दीक्षा (गुरुधारणा) प्रदान की।
आचार्यश्री के दर्शन, अमृतमय प्रवचन और उपासना का अवसर प्राप्त कर हर्षित पुरुलियावासियों ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। इस क्रम में जैन श्रावक समाज महिला मंडल ने स्वागत गीत का संगान किया। श्री पवन बोथरा, श्री बसंत कुमार कोठारी, श्री पवन शर्मा, श्री जतन पारख, श्रीमती सुमन दुधोड़िया व श्रीमती मुन्नी डागा ने अपने भाव सुमन अर्पित कर आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। बंगाल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के प्रोफेसर श्री अपूर्व राय व मनभूम इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन आॅफ सोशल साइंस के प्रबंधक श्री डीपी सरकार ने आचार्यश्री का स्वागत करते हुए अपनी हर्षित भावाभिव्यक्ति दी तथा आचार्यश्री से पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। पुरुलिया के बच्चों ने भी अपने आराध्य के श्रीचरणों में अपने भावसुमन अर्पित कर मंगल आशीष के भागीदार बने।
सम्प्रसारक: जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा
11.12.2017
प्रस्तुति > #तेरापंथ मीडिया सेंटर
Source: © Facebook
Update
Source: © Facebook
📣 #अहिंसा_यात्रा: पश्चिम बंगाल में
#अणुव्रत अनुशास्ता पूज्य #आचार्य_श्री_महाश्रमण जी आज लगभग #13_किमी. विहार कर बेलकुड़ी से पुरुलिया पधारे। आचार्यवर के मंगल सान्निध्य से विहार के अनुपम #दृश्य एवं #प्रेरणा #पाथेय। 📺
11.12.2017
प्रस्तुति> तेरापंथ मीडिया सेंटर
#jain #terapanth #AcharyaMahashraman #Ahimsayatra #jharkhand #Westbengal #news #report #tmc #share #amritvani #video
News in Hindi
🙏 #जय_जिनेन्द्र सा 🙏
दिनांक- 11-12-2017
तिथि: - #पौष कृष्ण #नवमी (09)
#सोमवार त्याग/#पचखाण
★आज #पकौड़े खाने का #त्याग करे।
••••••••••••••••••••••••••
जय जिनेन्द्र
#प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं। सभी से #निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग अवश्य करे। छोटे छोटे #त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की #आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
#jain #jaindharam #terapanth
•••••••••••••••••••••••••
🙏तेरापंथ मीडिया सेंटर🙏
🔯 गुरुवर की अमृत वाणी 🔯
#AcharyaMahashraman #quotes #Tmc #Hindi #suvichar #Thoughtoftheday
Source: © Facebook