Jeevan Vigyan Academy



News in Hindi:
‘कैसे हो सुखी परिवार: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में’ कार्यषाला सम्पन्न
हांसी, 18 दिसम्बर 2017।
प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलालजी व ‘षासनश्री’ मुनिश्री विजयकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद-हांसी द्वारा ‘‘कैसे हो सुखी परिवार: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में’’ पर रविवार शाम को कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिस परिवार के अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए उन परिवारों को सम्मानित भी किया गया।
प्रेक्षाप्राध्यापक मुनिश्री किषनलालजी ने सुखी परिवार के सूत्रों की व्याख्या करते हुए कहा - परिवार में सुख पाने का महत्त्वपूर्ण सूत्र है सहन करना सुखी रहना। दिल को बड़ा रखना। परिवार के सदस्यों का अच्छाई को देखना। कमियां नहीं। मां-बाप सास-ससुर के प्रति कृतज्ञता का भाव उन्होंने परिवार के लिए त्याग किया है। सदैव देते ही देते हैं लेते कुछ नहीं।
कार्यषाला में प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलालजी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की शांति का आधार है सुख है। परिवार में अनुषासन एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। परस्पर संवाद व सहयोग परिवार का जीवन है।
मुनिश्री ने यह भी बताया कि परिवार के सुख में बाधक तत्त्व है क्रोध, आवेग और अधैर्य। उसे संतुलित करने के लिए मैत्री, समता, धैर्य रखना चाहिए। ‘‘समता और मंगल भावना गुस्सा, क्रोध बिगाड़े रिष्ते और नाम धीरज राख्यां हुवे सब काम।।’’
‘षासनश्री’ मुनिश्री विजयकुमारजी ने सुखी परिवार के सूत्र बताते हुए कहा कि परिवार एक ऐसे वृक्ष के समान है जिसकी शीतल छाया में अनेक सदस्य अपने उत्ताप को दूर कर लेते हैं। हरा भरा वृक्ष सबको सुहावना व मनोहारी लगता है, ठीक वैसे ही सुखी सम्पन्न परिवार सदस्यों के लिए समाधि का कारण बनता है, वह स्वर्ग जैसा प्रतीत होने लगता है। परिवार में अनेक व्यक्तियों का समुदाय होता है। सबकी रुचियां, सोचने का ढंग, स्वभाव भिन्न-भिन्न होते हैं, ऐसी स्थिति में आपसी समझ व सहिष्णुता के द्वारा ही अषांति से बचा जा सकता है। मुनिश्री ने आचार्य तुलसी प्रणीत ‘पंच सूत्रम’ ग्रन्थ के आधार पर परिवार को सुखी बनाने के उपायों की चर्चा की।
कार्यषाला में स्थानीय जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ किषोर मण्डल, तेरापंथ कन्या मण्डल आदि संगठनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुषल संचालन मुनिश्री प्रतीक कुमार ने किया।
- राहुल जैन
9812272360
Google Translate:
'How happy family: present perspective' workshop
December 18, 2017
The workshop was organized on Sunday evening in the "How to be happy family: in the present perspective" by the Tarapanth Youth Council-Hansi in the proximity of the observer 'Krishan Lalji' and 'Prashanshree' Munishri Vijaykumarji. The families in which a large number of people were present were honored.
Observer Munishri Kishanlalji, while explaining the happy family sources, said - "It is important to have happiness in the family. Keeping the heart bigger See the goodness of family members. No drawbacks. He sacrificed his sense of gratitude towards his parents and father-in-law. Always give it, but do not give anything.
Munshri Kishan Lalji, an observatory in the workshop, said, "Peace is the basis of the peace of the members of the family." Discipline in the family should have a sense of respect towards each other. Interaction and cooperation is the life of a family.
Munishree also said that the disturbing element in the happiness of the family is anger, impulsiveness and impatience. To balance her, you should have friendship, equality, patience. "Samata and Mangal feeling anger, anger gets worse and name is endless."
Describing the source of happy family, 'Prashanshree', Munshi Vyakkumarji said that the family is like a tree whose many shawls are able to remove their excitement. The green tree is beautiful and appealing to everyone, just like the reason for happy family members, it becomes like a paradise. There is a community of many people in the family. Everyone's interests, ways of thinking, nature vary, in such a situation can be avoided by unity only through mutual understanding and tolerance. Munishri talked about the measures to make the family happier on the basis of Acharya Tulsi Panteyat 'Panch Sontam' Granth.
In the workshop, the office bearers of Organizational Institutions were present in the local Jain Shvetambar Teerpanthi Sabha, Tehapant Yuva Parishad, Anuvrat Samiti, Terapanth Mahila Mandal, Tehapant Kishore Mandal, Tarapanth Kanya Mandal. The program was organized by Munishri Kumar Kumar.
- Rahul Jain
9812272360